इंडिया-नेपाल यंग लीडर कार्यक्रम में शामिल हुए सांसद राजकुमार रोत

भारत और नेपाल सिर्फ पड़ोसी देश नहीं हैं, बल्कि सांस्कृतिक और ऐतिहासिक रूप से भी एक-दूसरे से गहराई से जुड़े हुए हैं - सांसद राजकुमार

संवाददाता - संतोष व्यास

डूंगरपुर। बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजकुमार रोत ने राजधानी दिल्ली के सुषमा स्वराज भवन, चाणक्यपुरी में आयोजित इंडिया-नेपाल यंग लीडर कार्यक्रम में भाग लिया। यह कार्यक्रम भारत सरकार के युवा मामले एवं खेल मंत्री मनसुख मांडवीया की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।

इस कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार के विदेश मंत्रालय, युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय, और ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य भारत और नेपाल के युवाओं के बीच आपसी संवाद, सहयोग और समझ को बढ़ावा देना था।

कार्यक्रम में नेपाल से आए युवा प्रतिनिधिमंडल ने भाग लिया और भारतीय युवा नेताओं से मुलाकात की। इस दौरान "भारत-नेपाल के आपसी संबंधों में युवाओं और खेलों की भूमिका" विषय पर चर्चा हुई। यह सम्मेलन एक तरह से भारत-नेपाल की युवा पीढ़ी को जोड़ने और आपसी रिश्तों को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम था।

सांसद राजकुमार रोत ने कार्यक्रम में अपने विचार साझा करते हुए कहा कि "भारत और नेपाल सिर्फ पड़ोसी देश नहीं हैं, बल्कि सांस्कृतिक और ऐतिहासिक रूप से भी एक-दूसरे से गहराई से जुड़े हुए हैं। ऐसे आयोजनों से दोनों देशों के युवाओं को एक-दूसरे को समझने का अवसर मिलता है, जो भविष्य में मजबूत और सकारात्मक संबंधों की नींव बनते हैं।"

उन्होंने यह भी कहा कि खेल और युवा आदान-प्रदान जैसे विषयों पर संवाद से नई सोच विकसित होती है और दोनों देशों में शांति, विकास और सहयोग की भावना मजबूत होती है। इस कार्यक्रम में नेपाल और भारत के अलग-अलग राज्यों से आए युवाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। सभी प्रतिनिधियों ने अपने अनुभव साझा किए और भारत-नेपाल के बेहतर भविष्य के लिए विचार रखे।