Chandauli News:मायके का बहाना,होटल में मिलन, JE ने पत्नी को प्रेमी संग पकड़ा रंगे हाथ,थाने में हंगामा और तलाक का फैसला, भरोसे के रिश्ते की चुपचाप हो गई विदाई

संवाददाता - कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली।जिले में उस वक्त सनसनी फैल गई जब बिजली विभाग में कार्यरत एक जूनियर इंजीनियर (JE) ने अपनी पत्नी को एक युवक के साथ होटल के कमरे में रंगे हाथ पकड़ लिया। शक होने पर पति ने पत्नी की गतिविधियों पर नजर रखना शुरू किया था। गुरुवार को वह अपने संदेह की पुष्टि के साथ होटल पहुँचा और पुलिस को साथ लेकर पत्नी और युवक को होटल के कमरे से पकड़वाया।

होटल से सीधे सभी को मुगलसराय कोतवाली लाया गया, जहाँ मामला पारिवारिक होने के चलते दोनों पक्षों को बैठाकर घंटों तक पंचायत चली। अंततः पति ने पत्नी को साथ रखने से साफ इनकार कर दिया और दोनों ने आपसी सहमति से तलाक का फैसला लिया।सूत्रों के अनुसार, JE को अपनी पत्नी के चरित्र पर पहले से संदेह था। इसी को लेकर दोनों के बीच पहले भी कई बार झगड़े हो चुके थे, जिसके चलते पत्नी कुछ समय पहले मायके चली गई थी। पति ने पत्नी की निगरानी शुरू की और कई बार उसका पीछा भी किया। गुरुवार को जब उसने पत्नी को एक युवक के साथ होटल में जाते देखा तो फौरन पुलिस को सूचना दी।पुलिस के साथ महिला पुलिसकर्मी और JE होटल पहुँचे। वहां कमरे में उसकी पत्नी एक युवक के साथ मौजूद थी। जैसे ही JE कमरे में दाखिल हुआ, विवाद और हंगामा शुरू हो गया।पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए दोनों को थाने लाया। पूछताछ में सामने आया कि युवक उसकी पत्नी का पुराना जानकार है और दोनों लंबे समय से संपर्क में थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने महिला के मायके वालों को भी थाने बुलाया।

थाने में ससुराल और मायके पक्ष के बीच घंटों चली पंचायत में समझौते की कोशिश की गई, लेकिन JE ने स्पष्ट कर दिया कि वह अब पत्नी के साथ नहीं रहना चाहता। इसके बाद दोनों पक्षों की सहमति से तलाक लेने का फैसला हुआ।यह मामला अब जिले भर में चर्चा का विषय बना हुआ है। जहां एक ओर यह मामला पारिवारिक विश्वास की डोर के टूटने को दर्शाता है, वहीं दूसरी ओर सामाजिक संवाद की कमी और रिश्तों में पारदर्शिता की अहमियत को उजागर करता है।