हरदोई में दबंगों ने ली दलित युवक की जान, मामूली विवाद में पीट-पीटकर की हत्या, पुलिस जांच में जुटी

हरदोई। जिले के लोनार थाना क्षेत्र के औहदपुर गांव में मामूली विवाद ने भयावह रूप ले लिया, जब एक दलित युवक रामसच्चे उर्फ मिथुन (30 वर्ष) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। गुरुवार सुबह उसका शव पुरौरी मोड़ के पास पड़ा मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, फॉरेंसिक टीम, सीओ हरपालपुर सत्येंद्र सिंह और एएसपी पूर्वी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य संकलित किए, जबकि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि गांव में पानी की निकासी को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था। गाली-गलौज और मारपीट के दौरान रामसच्चे गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतक दलित समुदाय से था, जिससे मामला संवेदनशील हो गया है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।
घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे। प्रशासनिक अफसर लगातार नजर बनाए हुए हैं।