मंत्री ओपी चौधरी ने शिकागो में स्वामी विवेकानंद के ऐतिहासिक उद्बोधन मंच को किया नमन

रायपुर। छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी इन दिनों अमेरिका दौरे पर हैं, जहां वे लगातार प्रवासी छत्तीसगढ़वासियों और भारतीय अधिकारियों से मुलाकात कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज ओपी चौधरी ने शिकागो में उस ऐतिहासिक मंच को नमन किया, जहां 1893 में स्वामी विवेकानंद ने अपना विश्वप्रसिद्ध भाषण दिया था। इससे जुड़ा उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक विडियो भी साझा किया है।

इससे पहले 3 अगस्त को ओपी चौधरी ने शिकागो में हृक्रढ्ढ कम्युनिटी के साथ संवाद किया, जिसमें उन्होंने छत्तीसगढ़ में हो रहे विशेष कार्यों की भी जानकारी दिया और सात समुंदर पार रह रहे सभी साथियों को इसका हिस्सा बनने के लिये प्रेरित किया।

बता दें कि ओपी चौधरी 30 जुलाई को अमेरिका रवाना हुए थे। बीते 1 अगस्त को उन्होंने शिकागो में आयोजित एनएसीएचए के तीसरे अंतरराष्ट्रीय छत्तीसगढ़ हृक्रढ्ढ कन्वेंशन 2025 में भाग लिया था। इस सम्मेलन में भी उन्होंने अमेरिका में बसे छत्तीसगढ़वासियों से सीधा संवाद किया और उनकी समस्याओं, सुझावों और योगदान की संभावनाओं पर चर्चा की। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार प्रवासी छत्तीसगढिय़ों के साथ मजबूत सहयोग विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए एक सशक्त फ्रेमवर्क और सपोर्ट सिस्टम तैयार करने की दिशा में काम किया जा रहा है।