इन नौकरियों पर घात लगाए बैठा AI, अगले 5 साल में खा जाएगा ये जॉब्स

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के आने के बाद से जॉब मार्केट में चिंता बढ़ गई है। कई दिग्गज कंपनियों ने AI की एंट्री के साथ ही छंटनी भी कर दी है। भारत में भी AI का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है। जिस काम को करने में एक इंसान कई-कई दिन लगा देता है, उसे AI मिनटों में पूरा कर देता है। यही कारण है कि कंपनियां भी लोगों की बजाय AI को प्राथमिकता दे रही हैं। हाल ही में एक रिपोर्ट जारी हुई है, जिसमें बताया गया है कि अगले 5 साल में AI भारत में तीन नौकरियों को खत्म कर देगा।

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट में हवाला देते हुए बताया गया है कि कुछ नौकरियां अगले 5 साल में AI खत्म कर देगा। इनमें तीन तरह की नौकरियां प्रमुख हैं- डेटा एंट्री, टेलीकॉलिंग और बेसिक कस्टमर सर्विस। इन नौकरियों से जुड़े रोल्स खत्म हो जाएंगे। दरअसल, ये ऐसे काम हैं जो AI टूल्स और ऑटोमेटेड सिस्टम्स से हो सकते हैं। इनके जरिए ये काम न सिर्फ जल्दी हो जाएंगे, बल्कि इनको पूरा करने की कॉस्ट भी कम होगी। कुछ कंपनियों ने AI चैटबोट्स का इस्तेमाल करना भी शुरू कर दिया है। ह्यूमन स्टाफ को AI ने रिप्लेस कर दिया है और बुकिंग जैसे काम खुद ही कर रहा है। इसके अलावा, दफ्तरों में फाइल्स को चुनना या इन्हें अलग करना, रिज्यूमे को रिव्यू करना और दस्तावेजों को जांचने जैसे काम AI से हो रहे हैं। फिलहाल हाईटेक कंपनियां AI पर शिफ्ट हो रही हैं। AI पर भरोसा करने के कई कारण हैं। हर बिजनेस में मैनेजमेंट कॉस्ट कटिंग चाहता है, AI असल कर्मचारियों के मुकाबले सस्ता है, इसलिए कंपनियां इस पर भरोसा जता रही हैं। इसके अलावा, एक कारण ये भी है कि AI इंसानों की तरह रेस्ट टाइम नहीं मांगता है। यह बिना रुके और थके निरंतर काम करता रहता है। रिपोर्ट का डेटा भले ही कुछ लोगों के लिए चिंताजनक है, लेकिन कई लोगों के लिए AI नए अवसर भी पैदा करेगा। रिपोर्ट में बताया गया है कि AI टूल्स को मैनेज करने, इनके काम को जांचने और इनके सही इस्तेमाल को सुनिश्चित करने के लिए नई भर्तियां हो सकती हैं। इस लिहाज ये भी कहा जा सकता है कि AI कुछ जॉब्स लील रहा है, तो नए मौके भी दे रहा है।