जयपुर में राष्ट्रीय बलाई समाज एकता अधिवेशन-2025 का हुआ आयोजन, डूंगरपुर की बलाई समाज की प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

संवाददाता - संतोष व्यास

जयपुर/डूंगरपुर। अखिल भारतीय बलाई महासभा राजस्थान प्रदेश द्वारा राष्ट्रीय बलाई समाज एकता अधिवेशन-2025 का आयोजन जयपुर स्थित कोन्सटीटूशन क्लब ऑफ़ राजस्थान में हुआ। कार्यक्रम में नवगठित राजस्थान कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह के साथ ही प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान भी किया गया। इस अवसर पर डूंगरपुर जिले के बलाई महासभा की जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने बांसवाडा व प्रतापगढ़ के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर टीएसपी क्षेत्र में 16 प्रतिशत आरक्षण की बहाली तथा राजनितिक प्रतिनिधित्व निर्धारित करवाने हेतु प्रयास करने की मांग रखी। इस मांग पर अखिल भारतीय बलाई महासभा के रास्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल बछेर ने कहा कि आपकी लड़ाई में हम आपके साथ है तथा आपके इस कार्य को भारत सरकार व राज्य सरकार के सामने मजबूती से रखेंगे, यह लड़ाई अब आपकी नही हमारी हो गई।

कार्यक्रम में वांदरवेड की बालिका चाहत पुत्री दिनेश चन्द्र बुनकर व रायकी आसपुर निवासी साक्षी वर्मा पुत्री नरेश वर्मा को सीनियर सेकेंडरी में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सम्मानित किया गया। इस अधिवेशन में डूंगरपुर जिले से समाज के वरिष्ठजन उपस्थित रहे जिसमें प्रताप बलाई जोगपुर (प्रदेश सचिव) रमेश कुमार वर्मा (संरक्षक), लालजी बुनकर रायना (सभाध्यक्ष), डॉ. वासुदेव बलाई (जिलाध्यक्ष), दलीचंद बुनकर (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), रामलाल बलाई भासोर (महासचिव), राजेश कुमार वर्मा पुनाली (सचिव), चंदुलाल बुनकर मांडव (सह सचिव), अशोक पुरवैया अखेपुर (संगठन मंत्री), विजेश बुनकर पाडवा (प्रवक्ता ), सोहनलाल बुनकर हथाई, देवचंद बुनकर ओबरी, भीखालाल बुनकर अम्बाडा सहित अन्य कई समाजसेवी उपस्थित रहे।