एटा कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष का कुर्सी टेबल पर पैर रखकर अमर्यादित आचरण का वीडियो हुआ वायरल।

*एटा कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष का कुर्सी टेबल पर पैर रखकर अनुचित आचरण का वीडियो हुआ वायरल।*

श्री अजय राय जी,
प्रदेश अध्यक्ष,
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी,
लखनऊ।

**विषय:** जिला कांग्रेस कमेटी, एटा के नेताओं के अनुचित आचरण हेतु शिकायत।

महोदय,

मैं आपका ध्यान जिला कांग्रेस कमेटी, एटा के कुछ नेताओं के अनुचित व्यवहार एवं असंयमित आचरण की ओर दिलाना चाहता हूँ। हाल ही में, वर्तमान जिला अध्यक्ष **श्री आशिफ हुसैन भोले** एवं पूर्व जिला अध्यक्ष **श्री गंगा सहाय लोधी** को कांग्रेस कार्यालय, एटा में **कुर्सी-टेबल पर पैर रखकर आराम फरमाते हुए** देखा गया। यह व्यवहार पार्टी के मूल्यों, अनुशासन एवं सार्वजनिक छवि के प्रति उनकी लापरवाही को दर्शाता है।

ऐसी असभ्य एवं अनुशासनहीनता भरी हरकतें पार्टी कार्यकर्ताओं के मनोबल को कमजोर करती हैं तथा जनता के सामने कांग्रेस की गरिमा को ठेस पहुँचाती हैं। मैं आपसे अनुरोध करता हूँ कि इस मामले की तत्काल जाँच करके दोषी नेताओं के विरुद्ध उचित अनुशासनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
इनके ऐसे गलत व्यवहार से वरिष्ठ कांग्रेस जनों में रोष व्याप्त है ,ऐसे कई कारण है जो कई कांग्रेसी एटा कांग्रेस कार्यालय नहीं जाते।
आपका सहयोग एवं त्वरित कार्यवाही की अपेक्षा है।

**धन्यवाद,**

समर्पित कांग्रेस कार्यकर्ता जनपद एटा।


रिपोर्ट: रमेश जादौन एटा।