100 वर्ष पुराने बड़े जर्जर पुल को 1600 लाख लागत से नई तकनीकी का बनवाकर जनता को समर्पित किया जितिन प्रसाद ने - पटेल

पीलीभीत तराई का क्षेत्र है। एक ऐसा क्षेत्र जहाँ हर बारिश में बाढ़ आती है क्यूंकि चारों तरफ नदी एवं नहरें हैं। ये वो तराई का क्षेत्र है जहाँ बरसात के दिनों में कटाव से रेलवे ट्रैक, रोड कटने और अंग्रेजों के समय में बने पुलों के धँसने की खबर आती रहती है।

इस मौसम में भी एक राज्यमंत्री संसद सत्र से समय पाते ही अपने संसदीय क्षेत्र की जनता के पास जनसंवाद के लिए पहुँच रहे हैं तो, ये लोकतंत्र के जीवित एवं जिम्मेदार होने की निशानी है।

गीली मिट्टी में गाड़ी इसलिए फंसी क्यूंकि चुनाव जीतने के बाद भी उस गाँव में जितिन प्रसाद जी पहुँचे, गाड़ी इसलिए फंसी क्यूंकि बरसात में भी स्वयं उपस्थित होकर समस्याओं का निराकरण करवाना उनकी प्राथमिकता है, गाड़ी इसलिए फंसी क्यूंकि जितिन जी की जिद है कि चाहें कैसा भी मौसम हो अगर वादा है तो हमें जनसंवाद वाले गाँव पहुँचना चाहिए।

बरसात में अपने क्षेत्र में जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े सांसद को ना देख कर अगर आपको उनकी गाड़ी दिख रही है तो थोड़ा रुक के सोचियेगा कि कहीं आप सकरात्मकता से दूर तो नहीं जा रहे!
अपने कार्यालय घर में बैठकर कोई भी पत्रकार भाई सड़क की कीचड़ में गाड़ी फंसने की खबर बना रहे हैं तो उनको जानकारी दे रहा हूं धरातल पर जहां पर श्री जितिन प्रसाद जी की गाड़ी कीचड़ में रुकी थी वह सड़क नहीं है शिवनगर में पहले गांव में मंदिर के पास में खुली जगह पर जन संवाद रखा गया था लेकिन बारिश ज्यादा होने पर इस गांव के टीन सेट स्थानीय बाजार का है उसमें रखी गई उसके जाने के लिए रास्ता है लेकिन नए तरफ से एक रास्ता वैकल्पिक तत्काल सड़क से और जन संवाद स्थल जाने के लिए उसे मिट्टी एवं ईंट के टुकड़े डालकर मात्र 10 मी दूरी की बनाई गई थी टीन सेट पास में था यह मैं स्वयं वहां पर था सभी जनता देख रही है और पीलीभीत की जनता कार्यक्रम में खराब मौसम में भी मौके पर अधिकारियों के साथ समस्याओं का निस्तारण होकर देख जय जयकार कर रही है जबकि कावड़ यात्रा में रास्ते में ड्राइवर्जन हैं फिर भी वह हर परिस्थिति में अपनी जनता के बीच पहुंचे श्री जितिन प्रसाद बिना किसी चुनाव के समय भी गांव गांव जनता के बीच पहुंचकर मौके पर समस्याएं निस्तारण कर रहे हैं यह उन लोगों के लिए सबक जरूरी है जो कुर्सी पर बैठकर अपने कार्यालय और गेस्ट हाउस में बैठकर औपचारिकताएं जनता के साथ निभाते रहे हैं पीलीभीत की जनता को
अपने सांसद आदरणीय जितिन प्रसाद पर गर्व है, .. क्यूंकि जमीनी तौर पर पीलीभीत बदल रहा है..🙂🙏🏻