समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व मधुर रियल स्टेट के मालिक ठाकुर योगेंद्र सिंह तौमर के जन्मदिन के मौक़े पर मिलन समारोह का आयोजन किया गया

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व मधुर रियल स्टेट के मालिक ठाकुर योगेंद्र सिंह तौमर के जन्मदिन के मौक़े पर मिलन समारोह का आयोजन किया गया

बदायूँ जिले व अलीगढ संभल, नोयडा, बुलंदशहर, कासगंज मथुरा, आदि जिलों से चलकर हज़ारो की संख्या मे अलीगढ ठाकुर योगेंद्र सिंह तोमर के आवास पर पहुंचे और श्री तौमर को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें दी

बताते चले कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व मधुर रियल स्टेट के मालिक ठाकुर योगेंद्र सिंह तौमर बड़े ही सीधे व नर्म स्वभाव के साथ साथ मिलन सार व धनी व्यक्ति के रूप मे भी जाने जाते है

गरीबो मजदूरों बेसहारो के लिए एक मशीहा के रूप से जाने जाते है ठाकुर योगेंद्र सिंह तोमर अपने गांव की राजनीति से शुरुआत करने के बाद एक जिला ही नहीं बल्कि कई प्रदेशो में अपनी पहचान रखने वाले और राजनीति में अपना नाम पैदा करने वालेनेताओं मे शामिल है

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ठाकुर योगेंद्र सिंह ने जन्मदिन समारोह का आयोजन करके अपने क्षेत्र की जनता को व अपने गांव के गरीब और बेसहारा लोगों को जन्मदिन के शुभ अवसर पर उपहार के रूप में मदद कर गरीब बेसहारा लोगो के साथ जन्मदिन मनाते चले आये है

बही पर झेत्र कि जनता ने श्री तौमर को नेक दुआओ से नवाजा आभार व्यक्त किया साथ ही साथ अपने गांव के आसपास क्षेत्र के कई गांव के बेसहारा लोग पहुचे श्री तौमर ने जन्मदिन समारोह कार्यक्रम के जरिये उनके हाल चाल को जाना और हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी उनकी मदद की और समस्याओं को सुना तुरंत उनकी समस्याओं का निस्तारण कराने का आश्वासन दिया

जिससे मौक़े पर उपस्थित हज़ारो की संख्या मे पहुचे लोगो ने गले मिलकर फूल मालाये पहनाकर व पुष्प वर्षा कर शुभकामनायें देते हुए खुशियाँ मनाते हुए दुआएं देते हुए अपने अपने घर को रवाना हुए

ठाकुर योगेंद्र सिंह तौमर के बेहद करीबी व राजनैतिक गुरु पूर्व सांसद सलीम इक़बाल शेरवानी ने भी दिल्ली से चलकर अलीगढ आवास पर पहुंचकर जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें दी