प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की एवं काशी के लिए ₹2,200 करोड़ से अधिक की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लोकार्पण/ शिलान्यास व दिव्यांगजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की एवं काशी के लिए ₹2,200 करोड़ से अधिक की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लोकार्पण/ शिलान्यास व दिव्यांगजनों-वृद्धजनों को सहायक उपकरणों का वितरण किया।

इस अवसर पर ब्लॉक सभागार अंबियापुर में विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक हरीश शाक्य ने

ब्लॉक परिसर में कृषक साथियों के साथ कार्यक्रम में सहभागिता की ।

इस अवसर पर विधायक हरीश शाक्य ने बताया कि हमारी सरकार निरंतर किसानों की खुशहाली के लिए काम कर रही है। पहले की सरकारों में किसानों के नाम पर एक घोषणा भी पूरी होना मुश्किल होता था, लेकिन भाजपा सरकार जो कहती है वो करके दिखाती है ।

इस अवसर पर उन्होंने कहा की पूर्व की सरकारों में यूपी में अपराधी बेखौफ थे, निवेशक यहां आने से भी डरते थे। लेकिन भाजपा की सरकार में अपराधी में खौफ है और निवेशक यूपी के भविष्य में भरोसा देख रहे हैं ।

इस अवसर पर , डीपी भारती जी , ओमप्रकाश सागर ,आदित्य माहेश्वरी ,राहुल देव शाक्य सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।