रेडीमेड होजरी एसोशिएशन के द्विवार्षिक चुनाव सम्पन्न, पंकज जैन नवकार अध्यक्ष नियुक्त

संवाददाता - संतोष व्यास

डूंगरपुर। रेडीमेड होजरी एसोशिएशन डूंगरपुर के द्विवार्षिक चुनाव मेवाड़ रिसॉर्ट उदयपुर में कन्हैयालाल जैन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए। सर्वप्रथम दो वर्ष का आय-व्यय का ब्यौरा दिया गया। अध्यक्ष कन्हैयालाल जैन ने आगामी दो वर्ष के लिए नये अध्यक्ष हेतु चुनाव अधिकारी प्रवीण मलासिया, देवेन्द्र जैन, अक्षय पोला, मो. यूनुस को नियुक्त किया। चुनाव अधिकारी ने नये अध्यक्ष के लिए नाम लिए जिसमे पंकज जैन नवकार को आगामी दो वर्ष के निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। वहीं, कार्यकारिणी में महामंत्री शैलेंद्र जैन, सचिव नरेश कामरा एवं कोषाध्यक्ष देवेंद्र जैन को निर्विरोध नियुक्त किया गया। बैठक में दिलीप जैन, अरविंद जैन, लोकेश अग्रवाल, मयंक सरैया, प्रकाश वरीयानी, अतुल पवार, विजय सिंधी, अजय जैन, नीरज पोला, अशोक जैन, सुनील खोईवाल, निधीश जैन, दर्शन श्रीमाल, दीपेश जैन, हार्दिक जैन, दीप्तेश कलाल, सुदर्शन रावल, संजय वरीयानी, मोहित जैन, मयूर जैन, मिलन जैन सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे। आभार और संचालन सौरभ जैन ने किया।