सोसायटी परिवार बाबा धाम दर्शन कर के सही सलामत वापस लौटे।

बैकुंठपुर। कोरिया जिले के सोसायटी परिवार द्वारा सावन पर्व के शुभ अवसर पर बाबा धाम दर्शन के लिए 28 जुलाई की रात्रि बाबा बैद्यनाथ का जलाभिषेक करने के लिए 20 कावड़ यात्रा के लिए रवाना हुए थे जो बाबा धाम की दर्शन कर चतुर्थ सोमवार को लौटे आए है आपको बता दे श्रद्धालु की भक्ति भाव से जहां 130 किलो मीटर का पैदल यात्रा तय कर सही सलामत बैकुंठपुर लौटे आय है सोसायटी परिवार ने बताया कि भगवान की यात्रा कठिन बिल्कुल भी नहीं थी भगवान के दर्शन कर परिवार व समाज में सुख शांति समृद्धधी की कामना की कावड़ यात्रा में शामिल श्रद्धालु अजय कुमार साहू,प्रेमप्रकाश पांडेय बाबा महराज, पिंटू साहू, रामकुमार साहू, श्रीराम यादव, रामनेवाज कुशवाहा, राजकिशोर साहू, सोनू चेरवा, विद्या सागर साहू, राजबहादुर पैकरा, कमलेश कुमार साहू, पिंटू साहू, राकेश ठाकुर, जितेन्द्र सोनी, धर्मेन्द्र गुर्जर, सोनू साहू, बबलू ठाकुर, प्रितम गुजर, राजेन्द्र गुप्ता, धर्मपाल यादव सहित अन्य लोग शामिल रहे।