हरदोई में डंपर और बाइक में भीषण भिड़ंत, दो की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम

हरदोई। जिले के कटरा-बिल्हौर मार्ग पर रविवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा कुथलुपुर गांव के पास उस समय हुआ जब सांडी की ओर से आ रही बाइक की बिलग्राम की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार डंपर से आमने-सामने की टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान प्रदीप (27) पुत्र दीन दयाल और जुगुल किशोर (40) पुत्र करन, निवासी ग्राम सखेड़ा, थाना सांडी के रूप में हुई है। दोनों किसी निजी कार्य से बाहर निकले थे कि हादसे के शिकार हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं, दुर्घटना के बाद डंपर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया है, जिसकी तलाश जारी है।
गांव में मौत की खबर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर भारी वाहनों की रफ्तार अक्सर हादसों की वजह बनती है, लेकिन ट्रैफिक नियंत्रण को लेकर प्रशासन गंभीर नहीं दिखता। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।