मित्रता दिवस पर स्टार्स ऑफ टुमॉरो की प्रेरक पहल

मित्रता दिवस के पावन अवसर पर "स्टार्स ऑफ टुमॉरो वेलफेयर सोसायटी" द्वारा एक सराहनीय पहल करते हुए नगर के लोरमी मार्ग में नीम और बी.आर.साव स्कूल परिसर में पीपल, कदम, बादाम और मौलश्री जैसे जीवनदायिनी वृक्षों के 11 पौधों का रोपण किया गया। इन पौधों को ट्री गार्ड से सुरक्षित कर न केवल उनका संरक्षण सुनिश्चित किया गया, बल्कि पूर्व में लगाए गए पौधों को 'फ्रेंडशिप बेल्ट' बांधकर यह भावपूर्ण संदेश भी दिया गया कि इस धरती पर यदि कोई सबसे निस्वार्थ, शांत और जीवनदायक मित्र है, तो वह पेड़-पौधे हैं। पेड़ों की मित्रता शुद्ध वायु, छाया, फल, औषधि और वर्षा के रूप में हमारे जीवन को निरंतर समृद्ध करती है। इस अवसर पर संस्था ने नगरवासियों से भी अपील की कि सच्चे मित्रता दिवस की शुरुआत एक वृक्ष लगाकर करें, क्योंकि एक वृक्ष, केवल हरियाली ही नहीं, भविष्य को सुरक्षित सांसें भी देता है।