संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत जिलाध्यक्ष घनश्याम वर्मा ने ली बैठक 

मुंगेली-जिले में कांग्रेस सगठन की मजबूती के लिए लगातार संगठन सृजन कार्यक्रम कराये जा रहे है ताकि गांव गांव में कांग्रेस संगठन को मजबूत किया जा सके,इसी कडी में लोरमी ब्लाक में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें लोरमी प्रभारी संजीत बनर्जी,जिलाध्यक्षा घनश्याम वर्मा,ब्लाक अध्यक्ष नरेश पटेल सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहें । इस दौरान जिलाध्यक्षवर्मा ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में संगठनात्मक मजबूती के लिए लिए मंडल एवं सेक्टर कमेटियों का पुर्नगठन कर विस्तार किया जाना है लोरमी में हुए इस कार्यक्रम में सर्वसम्मती से मंडल अध्यक्ष के रूप हरीशंकर रानू कश्यप को चुना गया ।
इस दौरान जागेश्वरी वर्मा,विद्यानंद चंद्राकर,किशन सिंह,राज कुमार कश्यप,शत्रुहन,साधु कश्यप,सनत कश्यप,हरेन्द्र चंद्राकर,कृष्णा कश्यप,सुरेश कश्यप, संतोष कश्यप,संतोष निर्मलकर,जलेश्वर प्रसाद कश्यप, संतोष श्रीवास,लतीफ खान,रामफल कश्यप,जवाहर सिंह,निर्मल कश्यप,शेषकुमार ध्रुव,भवानी माथुर,सनत कुमार निर्मलकर,शिव दयाल साहू, प्रकाश,लव कुमार निर्मलकर,परमेशकुमार निर्मलकर,राहुल घोसले, अनिल कुमार,लिलित कुमार,हीरा लाल धु्रव,जितेन्द्र कुमार,देवदत्त कश्यप,घनुष कश्यप,नंदलाल पात्रे, विनोद कश्यप,प्रमोद धु्रव,दुर्गेश नेताम,भुनेश्वर धु्रव, पीलालाल कश्यप,शिव कुमार कुलमित्र,भानू प्रसाद, कलेश्वर कश्यप,,शंकर लाल कश्यप,अरविंद चंद्राकर, शिवसह,करन श्रीवास,रविशंकर,गोपश्वर नेताम,मुकेश राजपूत,कीर्तिकुमार,प्रशांत कश्यप, महेन्द्र कश्यप,कृष्ण कुमार,सहदेव कश्यप,ठाकुर सिंह, कृष्ण सोनकर,दिनेश सोनकर,सम्मल सिंह धु्रव,राम भजन यादव,परमेश्वर कुलमित्र सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहें ।