*जीव प्रेमी रोहित जैन ने हिन्दू एकता समूह के संस्थापक शुभम हिंदू को किया सम्मानित।*

*जीव प्रेमी रोहित जैन ने हिन्दू एकता समूह के संस्थापक शुभम् हिन्दू को किया सम्मानित*


अवागढ़/एटा।

खबर आज दिनांक 03/08/2025 की है जहां जिला एटा के नगर अवागढ़ में स्थित हिन्दू एकता समूह के राष्ट्रीय कार्यालय ओम शिवाय ट्रेडर्स पर पहुंच जीव प्रेमी रोहित जैन एवं अभिषेक यादव ने संस्थापक शुभम् हिन्दू को सम्मानित किया।
उन्होंने उपहार के तौर पर एक शील्ड एवं गौरैया चिड़िया के लिए घोंसला दिया।
रोहित जैन ने कहा कि में हिन्दू एकता समूह से सालो से जुड़ा हु में देखता हु हिन्दू एकता समूह की टीम लगातार गौसेवा , सनातन धर्म से जुड़े कार्य जमीनी स्तर पर की हे । तभी मैने सोचा क्यू ना में ऐसे कार्यों के लिए संगठन के अध्यक्ष शुभम हिन्दू का सम्मान करू। और उन्होंने बताया कि हमने एक चिड़िया का घोंसला भी उपहार में दिया है और कहा है कि हम लोग गौरैया चिड़िया के संरक्षण का भी काम कर रहे हैं उसको बहुत जगह जगह नहीं मिल पाती है इस वजह से ऐसे लकड़ी से बने हुए हौसले हम लोग बनवेट हैं और घरों के बाहर लगवा देते हैं इसके लिए भी हिंदू एकता समूह का साथ मांगा।
हिंदू एकता समूह के संस्थापक शुभम बिंदु नेकहा कि रोहित जैन जैसे भाई लोग लगातार हमको सनातन धर्म के लिए कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं और हिंदू एकता समूह ऐसे भाइयों को यही कहना चाहेगा कि हम लगातार ऐसे ही गौ सेवा और सनातन धर्म की सेवा करते रहेंगे।
रोहित भाई ने सही कहा है कि गौरैया लगातार खत्म होती जा रही है क्योंकि उनका संरक्षण के लिए जगह ही नहीं मिलती है कभी उनके अंडों को आंधी तोड़ देती है कभी बंदर कभी पेड़ काटते जाते हैं तो उनके घोंसले खत्म हो जाता है इसलिए ऐसे लकड़ी के घोसले जगह-जगह लगने चाहिए इसके लिए हम लोग भी गांव-गांव अभियान चलाएंगे और हिंदू एकता समूह लगातार उनका सहयोग करेगा।

रिपोर्ट: रमेश जादौन एटा।