गहला में दो पक्षों में मारपीट, महिलाओं और बच्चों की लाठी डंडों से पिटाई का वीडियो हुआ वायरल।

*गहला में दो पक्षों में मारपीट, महिलाओं और बच्चों की लाठी-डंडों से पिटाई का वीडियो हुआ वायरल।*

*एटा, 4 अगस्त 2025*

एटा जिले के *थाना सकरौली क्षेत्र* के अंतर्गत *गांव गहला में दबंगों* द्वारा *महिलाओं* और *बच्चों* के साथ *बेरहमी* से *मारपीट* किए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि गांव के दबंग अभिषेक, मुलायम, राहुल (पुत्र मुलायम), शनि (पुत्र नरेश), बज्जू (पुत्र मीही लाल) एवं महिलाओं ? सुनीता देवी (पत्नी नरेश), गीता (पत्नी ओमवीर), आशा देवी (पत्नी मुलायम), आरती व अंजली (पुत्रियाँ मुलायम) ? ने मिलकर पीड़ित पक्ष पर लाठी-डंडों से हमला किया।

*घटना उस समय हुई जब पीड़ित पक्ष* के नाहर सिंह, अजय, अर्जुन, पिंकी और राज को रास्ते में घेरकर मारपीट की गई। आरोप यह भी है कि नाबालिग अर्जुन को दबंगों ने हाथ में रस्सी लेकर बीच सड़क पर फांसी लगाने की कोशिश की। शोर-शराबा सुनकर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हुई और किसी तरह पीड़ितों को बचाया गया।

*पीड़ित पक्ष ने बताया कि* आरोपियों ने *अपने घर की छतों पर ईंट-पत्थर जमा* कर रखे हैं और किसी भी समय फिर से हमला कर सकते हैं। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है। पीड़ित पक्ष ने प्रशासन से सुरक्षा और न्याय की गुहार लगाई है।


रिपोर्ट: रमेश जादौन एटा।