अहमदाबाद मंडल के लोकोमोटिव शेड, साबरमती में मॉक ड्रिल का आयोजन

अहमदाबाद मंडल के लोकोमोटिव शेड, साबरमती में मॉक ड्रिल का आयोजन

पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल पर लोकोमोटिव शेड, साबरमती में एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।

इस मॉक ड्रिल के अंतर्गत सिविल डिफेंस टीम द्वारा एक सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें शेड के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आग लगने की स्थिति में किए जाने वाले उपायों तथा आपातकालीन परिस्थितियों में घायलों को त्वरित सहायता पहुंचाने की प्रक्रिया से अवगत कराया गया।

इस मॉक ड्रिल के दौरान आग पर नियंत्रण पाने का लाइव प्रदर्शन भी किया गया, जिसमें यह बताया गया कि ड्राय केमिकल पाउडर एवं CO₂ अग्निशमन यंत्र का उपयोग कर आग पर किस प्रकार नियंत्रण पाया जा सकता है।

इस मॉक ड्रिल में कुल 04 अधिकारी एवं 140 से अधिक कर्मचारी उपस्थित रहे। इस मोकड्रिल का उद्देश्य कर्मचारियों में आपदा प्रबंधन तथा अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।