डोलवर निचली विद्यालय में जर्जर कक्षों की मरम्मत को लेकर ग्रामीणों की बैठक आयोजित

संवाददाता - संतोष व्यास

डूंगरपुर। जिले के दोवड़ा ब्लॉक के कहारी ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय डोलवर निचली में जर्जर कक्षा-कक्षों की मरम्मत को लेकर गुरुवार को कहारी सरपंच (प्रशासक) राकेश रोत के नेतृत्व में ग्रामीणों की महत्वपूर्ण बैठक विद्यालय परिसर में आयोजित की गई। सरपंच (प्रशासक) राकेश रोत ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य बरसात के मौसम को देखते हुए विद्यालय के जर्जर कक्षा-कक्षों की मरम्मत हेतु प्रस्ताव पारित करना तथा छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए प्रशासन को अवगत करवाकर जल्द से जल्द विद्यालय के जर्जरहाल कक्षों की मरम्मत करवाना है। बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने विद्यालय की भौतिक स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए शीघ्र मरम्मत की आवश्यकता पर बल दिया।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जर्जर कक्षा-कक्ष की मरम्मत हेतु प्रस्ताव तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजा जाएगा, जिससे विद्यार्थियों को सुरक्षित एवं अनुकूल शैक्षणिक वातावरण मिल सके। ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि इस कार्य को प्राथमिकता में लेकर शीघ्र स्वीकृति दी जाए, जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित न हो। बैठक में ग्राम पंचायत कहारी सरपंच (प्रशासक) राकेश रोत, पीओ हितेश भट्ट, पूर्व सरपंच लक्ष्मण रोत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।