फुलेरा-रींगस-रेवाडी रेलखण्ड के मध्य किया जा रहा है दोहरीकरण

सुगम रेल संचालन हेतु फुलेरा-रींगस-रेवाडी रेलखण्ड के मध्य किया जा रहा है दोहरीकरण

अटेली, काठूवास व कुण्ड स्टेशनों पर नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य

गोड्डा-दौराई (अजमेर) साप्ताहिक रेलसेवा मार्ग परिवर्तित रहेगी

उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा जयपुर मंडल के फुलेरा-रींगस-रेवाडी रेलखण्ड के मध्य अटेली-काठूवास-कुण्ड स्टेशनों पर दोहरीकरण कार्य के कारण नॉन-इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है।

उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित गोड्डा-दौराई (अजमेर) साप्ताहिक रेलसेवा मार्ग परिवर्तित रहेगी

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं ( प्रारम्भिक स्टेशन से)

1 गाडी संख्या 19604, गोड्डा-दौराई (अजमेर) साप्ताहिक रेलसेवा जो दिनांक 26.08.2025 को (01 ट्रिप) गोड्डा से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग रेवाडी-रींगस-फुलेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रेवाडी-अलवर-जयपुर-फुलेरा होकर संचालित होगी तथा परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा अलवर, बांदीकुई, गांधीनगर जयपुर एवं जयपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।