हरदोई एसपी ने 18 पुलिसकर्मियों का किया तबादला, 1 हेड कांस्टेबल सस्पेंड, 2 थाना प्रभारी लाइनहाजिर, 6 थाना और 2 चौकी प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल

हरदोई। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बुधवार को अनुशासनहीनता और कार्य में लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस विभाग में फेरबदल किया है। इसमें एक हेड कांस्टेबल को निलंबित किया गया है, जबकि दो थाना प्रभारियों को लाइन हाजिर कर दिया गया। इसके साथ ही तीन निरीक्षकों, 14 उपनिरीक्षकों व एक कांस्टेबल समेत कुल 18 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है।

थाना अतरौली पर तैनात हेड कांस्टेबल अजीत सिंह को ड्यूटी के दौरान शराब पीकर अभद्रता करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनके विरुद्ध विभागीय जांच बैठा दी गई है।

महिला अपराध के एक मामले में लापरवाही बरतने पर थाना संडीला के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया है। वहीं, थाना बेहटा गोकुल के प्रभारी निरीक्षक प्रेम पाल को कार्य में लापरवाही के चलते लाइन भेजा गया।

तबादला किए गए थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी

अशोक कुमार सिंह थाना कोतवाली देहात से बेहटा गोकुल, विद्यासागर पाल थाना पिहानी से संडीला, छोटे लाल थाना कछौना से पिहानी, प्रेम सागर थाना सवायजपुर से कछौना, प्रिंस कुमार चौकी प्रभारी कस्बा संडीला से थानाध्यक्ष सवायजपुर, रामचंद्र शर्मा थाना अरवल से कछौना

राजेश कुमार सिंह पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी जहानीखेड़ा (थाना पिहानी), हरिओम चतुर्वेदी को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी माडर (थाना कासिमपुर) की जिम्मेदारी दी गई है।

अन्य तबादले इस प्रकार हैं

संतोष कुमार सिंह को पुलिस लाइन से प्रभारी मीडिया सेल, उत्तम कुमार सिंह, इरफान अहमद को पुलिस लाइन से बेहटा गोकुल, अरविंद सिंह पुलिस लाइन से कोतवाली देहात, अनिल कुमार सिंह पुलिस लाइन से अरवल, फूल सिंह पुलिस लाइन से प्रभारी रिट सेल, कांस्टेबल राजेंद्र कुमार को कोतवाली शहर से सवायजपुर तबादला किया गया है। सभी को तत्काल प्रभाव से नवनियुक्ति स्थान पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।

एसपी ने स्पष्ट किया कि कार्य में लापरवाही, महिला अपराधों की अनदेखी या अनुशासनहीनता किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस महकमे में जवाबदेही तय करने के लिए आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।