Chandauli News: चकिया नगर के सरकारी इमाम चौक के पास मिला अज्ञात व्यक्ति का शव,नगर में फैली सनसनी,पुलिस ने शव को लिया कब्जे में, शिनाख्त के प्रयास जारी

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया।नगर के वार्ड नंबर 12 स्थित सरकारी चौक के पास उस समय सनसनी फैल गई जब लोगों ने एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा देखा। घटना की सूचना मिलते ही चकिया कोतवाली प्रभारी अर्जुन सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी।

स्थानीय लोगों के अनुसार, उक्त व्यक्ति बुधवार रात लगभग 9 बजे चौक के पास आया और जमीन पर लेट गया। पहले लोगों ने उसे सामान्य अवस्था में समझकर नजरअंदाज कर दिया, लेकिन सुबह तक कोई हरकत न होने पर आशंका के आधार पर पुलिस को सूचना दी गई।

इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह ने बताया कि सरकारी चौक के निकट अंसार आभूषण केंद्र के पास एक व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की। काफी देर तक शिनाख्त का प्रयास किया गया, लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी। शव को मर्चरी भेज दिया गया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगालने और स्थानीय लोगों से पूछताछ के जरिए मृतक की पहचान में जुटी है। घटना को लेकर नगरवासियों में चर्चा का विषय बना हुआ है।