जन साहस संस्था द्वारा आयोजित किया गया विश्व मानव तस्करी दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम

चित्रकूट के खोह गांव में विश्व मानव तस्करी दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जन साहस संस्था और चाइल्ड लाइन की सहभागिता में निकाली गई जागरूकता रैली

चित्रकूट, 30 जुलाई 2025 ? कर्वी ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत खोह में विश्व मानव तस्करी दिवस के अवसर पर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य विश्व मानव तस्करी जैसे गंभीर अपराध के प्रति समुदाय को सचेत करना और इससे बचाव के उपायों पर चर्चा करना था।

कार्यक्रम में जन साहस संस्था के जिला समन्वयक आदित्य जी, एफ.ओ. हरीशचंद्र जी, जे.एस.एफ. राजेश जी, आर.सी.एफ. सोनू जी, जन साथी लवकुश जी, विजयलक्ष्मी जी, तथा चाइल्ड लाइन से कपिल जी (रेलवे काउंसलर) की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम की शुरुआत एफ.ओ. हरीशचंद्र जी द्वारा जन साहस संस्था के परिचय और मानव तस्करी के वैश्विक परिप्रेक्ष्य की जानकारी से की गई। उन्होंने बताया कि मानव तस्करी एक ऐसा अपराध है जिसमें व्यक्ति का शोषण बल, धोखाधड़ी और जबरदस्ती के माध्यम से किया जाता है, चाहे वह श्रम के लिए हो या यौन व्यापार के लिए।

इसके पश्चात जिला समन्वयक आदित्य जी ने मानव तस्करी के सामाजिक-आर्थिक कारणों जैसे गरीबी, शिक्षा की कमी, और सामाजिक असमानता पर प्रकाश डाला। उन्होंने यह भी बताया कि मानव तस्कर अक्सर समाज के सबसे कमजोर तबके को निशाना बनाते हैं और उन्हें झूठे वादों में फंसा कर उनका शोषण करते हैं।

कार्यक्रम के तीसरे सत्र में चाइल्ड लाइन के काउंसलर कपिल जी ने बाल तस्करी, बाल विवाह और बाल श्रम जैसे मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने हाल ही में 14 नाबालिग बच्चों को अहमदाबाद ले जाए जाने से पहले किए गए रेस्क्यू का उदाहरण देते हुए बच्चों की सुरक्षा के लिए समुदाय को सतर्क रहने की अपील की।

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को लड्डू वितरण किया गया और ग्राम प्रधान तथा बच्चों की सहभागिता से एक जागरूकता रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से पूरे ग्राम में मानव तस्करी के विरुद्ध जागरूकता का संदेश फैलाया गया।

इस अवसर पर ग्रामवासियों ने भी कार्यक्रम की सराहना की और भविष्य में इस प्रकार की गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता का आश्वासन दिया।