अहमदाबाद मण्डल के जनरल स्टोर साबरमती में हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन

अहमदाबाद मण्डल के जनरल स्टोर साबरमती में हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन

पश्चिम रेलवे के जनरल स्टोर साबरमती में 30 जुलाई 2025 को वार्षिक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लगभग 70 रेल कर्मचारियों की विस्तृत जांच की गई।

इस शिविर में डॉक्टर ने उच्च रक्तचाप, मधुमेह और अन्य सामान्य स्वास्थ्य समस्याओं के संबंध में जांच की और उन्हें आवश्यक परामर्श दिया। इस शिविर में उच्च रक्तचाप का एक एवं मधुमेह का एक नया केस रजिस्टर किया गया तथा 13 रेलकर्मियों की ईसीजी की गई। इस दौरान विशेष रूप से मधुमेह एवं हृदय संबंधी रोगों से बचाव के लिए सही खानपान, नियमित व्यायाम और दवाओं के सही उपयोग पर विस्तृत जानकारी दी गई। इसके अलावा, कर्मचारियों को आवश्यक दवाइयों और भविष्य में स्वास्थ्य संबंधी देखभाल के सुझाव भी प्रदान किए गए।

यह स्वास्थ्य जांच शिविर सहायक मंडल चिकित्सा अधिकारी (ADMO) डॉ.शाश्वत विश्वास और मण्डल रेलवे हॉस्पिटल साबरमती के कर्मचारियों द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।