आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम संपूर्णता अभियान राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में डूंगरपुर को मिला रजत पदक

संवाददाता - संतोष व्यास

डूंगरपुर। आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम संपूर्णता अभियान के राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा डूंगरपुर जिले को निर्धारित 6 इंडिकेटर में से 5 में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु रजत पदक प्रदान कर अभिनंदन किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं बाबा साहेब अंबेडकर के विचारों को समाहित करते हुए आकांक्षी जिला एवं आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के माध्यम से उन संपूर्ण लोगों को जो अंतिम पायदान पर है, उन्हें शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि तथा बुनियादी ढांचा में सुधार लाकर विकास की मुख्य धारा में सम्मिलित करने का ऐतिहासिक कदम उठाया है।

कार्यक्रम के दौरान निर्धारित इंडिकेटर में प्राप्त उपलब्धियां के आधार पर डूंगरपुर जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह के प्रतिनिधि के रूप में उपखंड अधिकारी सीमलवाड़ा विवेक गुर्जर ने रजत पदक प्रदान किया गया।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में जयपुर के भगत सिंह मेहता सभागार में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य सचिव सुधांशु पंत, अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं महानिदेशक एचसीएन रीपा श्रेया गुहा, प्रमुख शासन सचिव आयोजना एवं सांख्यिकी विभाग भवानी सिंह देथा, अतिरिक्त सचिव एवं मिशन आकांक्षी जिला एवं आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम निदेशक नीति आयोग रोहित कुमार बतौर अतिथि मंचासीन रहें।

पिछड़ी एवं सुदूर जिलों में तेजी से समावेशी विकास लाने तथा शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि व बुनियादी ढांचा में सुधार लाकर शासन को बेहतर बनाकर नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए शुरू किए गए आशान्वित ब्लॉक कार्यक्रम अंतर्गत डूंगरपुर जिले के चयनित ब्लॉक झौथरी में नीति आयोग द्वारा चिन्हित 6 संकेतको में से पांच स्वास्थ्य एवं पोषण में पहली तिमाही के भीतर प्रसव पूर्व देखभाल के लिए पंजीकृत गर्भवती महिलाओं का प्रतिशत, जनसंख्या के मुकाबले मधुमेह की जांच किए गए व्यक्तियों का प्रतिशत, ब्लॉक में लक्षित जनसंख्या के मुकाबले उत्तर उच्च रक्तचाप की जांच किए गए व्यक्तियों का प्रतिशत, कृषि में मृदा नमूना संग्रह लक्ष्य के विरुद्ध श्रीजीत मृदा स्वास्थ्य कार्डों का प्रतिशत तथा सामाजिक विकास में ब्लॉक में कुल स्वयं सहायता समूह के मुकाबले रिवाल्विंग फंड प्राप्त करने वाले स्वयं सहायता समूह का प्रतिशत में त्वरित गति से संतृप्त लक्ष्य अर्जित करने के लिए रजत पदक प्रदान किया गया।

इस अवसर पर डीओआईटी सभागार डूंगरपुर में जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह, मुख्य आयोजना अधिकारी अमित शर्मा, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग पंकज द्विवेदी, अधिशासी अभियंता पीएचईडी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अलंकार गुप्ता सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद रहें।