कोरबा में विशेष विवाह अधिनियम के तहत दर्ज की गई आपत्ति, श्वेताम्बर जैन समिति ने विवाह पर जताई आपत्ति

CITIUPDATE NEWS(संतोष सारथी)श्री श्वेताम्बर जैन समिति कोरबा ने विशेष विवाह अधिनियम की धारा 7 के तहत अपर कलेक्टर एवं विवाह अधिकारी के समक्ष एक विवाह आवेदन पर गंभीर आपत्ति दर्ज कराई है। समिति के सचिव प्रकाश चंद्र जैन द्वारा दाखिल इस आपत्ति में सात बिंदुओं के माध्यम से विवाह के संभावित सामाजिक प्रभावों और सुरक्षा से जुड़े मुद्दों को उठाया गया है।

आपत्ति पत्र में आरोप लगाया गया है कि युवक तौसिफ मेमन की नागरिकता की जांच की जाए और यह भी संदेह जताया गया है कि यह मामला लव जिहाद से संबंधित हो सकता है। समिति ने यह भी आशंका जताई है कि इस विवाह से जिले में साम्प्रदायिक तनाव और सामाजिक अशांति फैल सकती है।

समिति ने प्रशासन से मांग की है कि मामले की गहन जांच की जाए और विवाह आवेदन को नियमानुसार निरस्त किया जाए। इस आपत्ति के साथ उच्च न्यायालय से संबंधित दस्तावेज भी संलग्न किए गए हैं। मामला अब विवाह अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारियों के विचाराधीन है।