भारतीय किसान यूनियन भानु की मासिक बैठक अमरिया में संपन्न सात सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन।

भारतीय किसान यूनियन भानू की तहसील स्तरीय मासिक पंचायत विकासखंड अमरिया में प्रांगण मे अध्यक्ष रामगोपाल प्रजापति की अध्यक्षता में संपन्न हुई
पंचायत में सात सूत्र यह मांग पत्र उप जिलाधिकारी अमरिया को दिया गया
पंचायत में ब्लॉक प्रमुख अमरिया निशान सिंह उर्फ़ श्याम सिंह मौजूद रहे
पंचायत को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष भजनलाल किरोधी ने कहा कि अमरिया तहसील में और अमरिया विकासखंड में भारी भ्रष्टाचार व्याप्त है ग्रामीण परेशान है प्रशासन मौज में है मृत्यु प्रमाण पत्र जन्म प्रमाण पत्रआय प्रमाण आदि के लिए वर्षो भटकना पड़ता है अमरिया का विकास विभाग बहुत परेशान करता है दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए तहसील अध्यक्ष अमरिया ने कहा सरकार की स्कूल मर्ज करने की स्कीम को सरासर गलत बताया विद्यालय को संरक्षण दिया जाए और कोई भी विद्यालय को मर्ज नहीं किया जाए पंचायत को संबोधित करते हुए तहसील अध्यक्ष नंद किशोर राठौर पीलीभीत ने कहा एक देश एक प्रदेश एक एक संविधान है तो एक ही शिक्षा नीति होना चाहिए दोहरी शिक्षा नीति का भारतीय किसान यूनियन भानू विरोध करती है प्राइवेट विद्यालय में शिक्षा को बिजनेस बना रखा है कक्षा एक की किताबों का मूल्य तीन से ₹4000 होता है जो गरीब परिवार नहीं खर्च कर सकते ऐसे विद्यालय प्रबंधन की समितियां को जांच कर कर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाए और उनके लाइसेंस रद्द किए जाएं,पंचायत को संबोधित करते हुए प्रदेश संगठन मंत्री शिवचरण लाल वर्मा ने कहा आवारा पशुओं जंगली जानवर शेर हर वर्ष सैकड़ो किसानों को अपना निवाला बनाते हैं जंगल की तार फेसिंग कराई जाए और जंगली जानवरों द्वारा मारे गए किसानों को रुपए 10 लाख का मुआवजा सरकार दिलाए पंचायत को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष बाबूराम वर्मा ने कहा कि अमरिया तहसील में भारी भ्रष्टाचार व्याप्त होने के कारण चकबंदी विभाग द्वारा पैमाइश के नाम पर धोखाधड़ी की जा रही है और अंश निर्धारण में पूर्णता धोखाधड़ी हो रही किसान परेशान है शासन को भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की जरूरत है पंचायत को संबोधित करते हुए बालमुकुंद प्रजापति ने कहा पुलिस प्रशासन से गरीब मजदूर परेशान है और भोले भाले किसानों पर अभद्र भाषा का व्यवहार करते हैं कल दिनांक 24 जुलाई को खाकरा चौकी इंचार्ज सौरभ तोमर ने ग्राम नवकुड़ में वृद्ध महिलाओं को अभद्र भाषा का प्रयोग किया सौरभ तोमर के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाए पंचायत को संबोधित करते हुए सूर्य प्रकाश शर्मा ने कहा किसानों को सिंचाई के लिए नहरे में टेल तक पानी पहुंचाया जाए तथा उर्वरकों का पीलीभीत में किल्लत है किसान परेशान है समय से उर्वरक अगर खेती में लग जाएगा ऑफिस भी बढ़ जाएगी पंचायत में उपस्थित अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष निसार शाह दौलत सिंह प्रजापति रघुवर सिंह प्रजापतिडालचंद मौर्य छगनलाल छदंबी लाल परमेश्वरी दयाल दयाराम प्रेम नारायण प्रेम शंकर जगत नारायण शालिग्राम कमला देवी कलावती धर्मावती सहित कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी का पंचायत में उपस्थित रहे