बरखेड़ा से कछला गंगा जल लेने रवाना हुए शिवभक्तों का नगर पंचायत अध्यक्ष श्याम बिहारी भोजवाल ने शिव पटका पहनाकर किया स्वागत

बरखेड़ा के सिद्ध बाबा स्थल एवं जनता इंटर कॉलेज शिव मंदिर से कछला गंगा जल लेने जत्था हुआ रवाना
आज नगर पंचायत बरखेड़ा से तीन स्थानों से गंगाजल लेने रवाना हुए जिसमें सभी लोगों को नगर पंचायत अध्यक्ष श्याम बिहारी भोजवाल जी ने शिव पटका पहनाकर स्वागत किया जिसमें प्रथम जत्था जनता इंटर कॉलेज शिव मंदिर से रवाना हुआ जिसमें पंडित अश्विनी जी ने विधि विधान से पूजन करवाया एवं सिद्ध बाबा मढ़ी पर महंत प्रवेश जोशी जी ने पूजन करवाया इसके बाद हजारों की संख्या में लोग बरखेड़ा से गंगाजल लेने रवाना हुए जिसमें जनता इंटर कॉलेज शिव मंदिर से मनोज सक्सेना प्रिंस भारद्वाज प्रदीप सक्सेना उत्तम अग्रवाल बबलू वाल्मीकि प्रवेश जोशी विजय कुमार मुकेश कुमार प्रमोद कश्यप फूलचंद मौर्य सहित हजारों लोग रवाना हुए