बीएस स्पंज में हादसा : फर्नेस ब्लास्ट होने से क्रेन ऑपरेटर की मौत

रायगढ़। बीएस स्पंज आयरन में हुए एक हादसे में बिहार के एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। दरअसल, कंपनी के फर्नेस नंबर 7 में ब्लास्ट होने से क्रेन ऑपरेटर वहां गर्म स्लैग में इस कदर समाया कि बुरी तरह झुलसने से उसे असमय अपनी जान गंवानी पड़ गई। पुलिस अब इस हादसे में हुई चूक की असलियत जानने के लिए तहकीकात कर रही है।

सूत्रों के मुताबिक पूंजीपथरा थानांतर्गत तराईमाल क्षेत्र में स्थित बीएस स्पंज आयरन कंपनी में मूलत: बिहार के मधुपुरा में रहने वाला दीपक कुमार (26 वर्ष) इओटी क्रेन चलाने का काम करते हुए वहीं रहता था। बीते दिवस दीपक बीएस स्पंज आयरन के फर्नेस नंबर 7 में क्रेन ऑपरेटर कर रहा था तभी वहां ब्लास्ट हो गया। फर्नेस में जोरदार धमाके की आवाज सुनते ही दीपक का शारीरिक संतुलन बिगड़ गया और दहशत के मारे वह क्रेन से गर्म स्लैग में जा गिरा। नतीजतन, गर्म स्लैग में झुलसकर वह बुरी तरह तड़पने लगा।

फर्नेस नंबर 7 में दिल को दहलाने वाले हुए इस हादसे को देख आसपास के लोगों ने डर के मारे कुछ देर तक काम करने से अपने हाथ खड़े कर दिए। वहीं, देखते ही देखते दुर्घटना की खबर ऐसी फैली कि कंपनी कामगारों में अफरा-तफरी होते ही हडक़म्प मच गया। चूंकि, क्रेन ऑपरेटर दीपक कुमार गंभीर रूप से झुलसकर अधमरा हो चुका था, इसलिए बदहवास कंपनी प्रबन्धन ने मौके की नजाकत को भांप किसी तरह गर्म स्लैग से उसे बाहर निकलवाते हुए एम्बुलेंस से तत्काल रायगढ़ के अपेक्स हॉस्पिटल भेजवाया, जहां डॉक्टर के सघन उपचार के बावजूद जिंदगी और मृत्यु के बीच संघर्षरत युवक ने अंतत: दम तोड़ दिया। फिलहाल, अपेक्स हॉस्पिटल की तहरीर पर जूटमिल पुलिस दीपक के शव का जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करवाते हुए केस डायरी पूंजीपथरा थाने रवाना कर रही है, ताकि घटना का सच सामने आ सके।

सुरक्षा इंतजामात में चूक ने ली दीपक की जान!

बीएस स्पंज आयरन के फर्नेस नंबर 7 में हुई दुर्घटना के पीछे का कारण सुरक्षा व्यवस्था में खामियां बताई जा रही है। जानकारों का दावा है कि कंपनी प्रबंधन अगर सुरक्षा इंतजामात के प्रति गंभीर होता और व्यवस्था दुरुस्त होती तो क्रेन ऑपरेटर दीपक गर्म स्लैग में समाकर काल कलवित नहीं होता। यही वजह है कि पुलिस अब इस हादसे से जुड़े सभी बिंदुओं को बारीकी से फोकस करते हुए जांच पड़ताल कर रही है ताकि अपराध प्रमाणित होने से दोषी प्रबंधन पर कानूनी चाबुक चलाई जा सके।

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

पूंजीपथरा थाना प्रभारी राकेश मिश्रा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बीएस स्पंज आयरन में फर्नेस नंबर 7 में ब्लास्ट होने से क्रेन ऑपरेटर दीपक कुमार गर्म स्लैग में गिरकर बुरी तरह झुलस गया था। रायगढ़ के अपेक्स हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उसकी मौत हुई। चूंकि, जूटमिल पुलिस ने मर्ग कायम किया, इसलिए केस डायरी आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।