मनोज माखीजा राइस मिल में हादसा

रायगढ़। जिले के जुर्डा डिपा पारा स्थित मनोज माखीजा राइस मिल में सोमवार शाम एक दर्दनाक हादसे में आदिवासी युवती की मौत हो गई। मृतका की पहचान 25 वर्षीय सरिता सिदार पिता गहरू सिदार निवासी जुर्डा डिपा पारा, थाना चक्रधर नगर के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दो वर्षों से मिल काम करते आ रही थी सरिता रोज की तरह सुबह काम पर निकली थी। शाम लगभग 5.53 बजे काम के दौरान अचानक राइस मिल की मशीन में दुपट्टा उसके गले में फंस गया। गंभीर रूप से घायल सरिता को तत्काल रायगढ़ मेडिकल कॉलेज ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। यह घटना न केवल बेहद दुखद है, बल्कि कई सवाल भी खड़े कर रही है। प्रारंभिक जांच में मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस हादसे के पीछे लापरवाही की आशंका को भी जांच के दायरे में रख रही है।