केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने मिघौना रेलवे हाल्ट पर पीलीभीत बीसलपुर शाहजहांपुर के बीच चलने वाली ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया शुभारम्भ। किसान नेता देवस्वरूप पटेल रहे मौजूद

पीलीभीत शाहजहांपुर के लिए नई ट्रेन के सभी हाल्ट और स्टेशनों पर स्टॉपेज की स्वीकृत कराने उपरांत आज मिघौना हाल्ट से पीलीभीत से शाहजहांपुर तक केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार श्री जितिन प्रसाद जी ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रेलवे प्रशासन के मुख्य अतिथि की हैसियत से बुलाकर हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया और उसके बाद बड़ी संख्या में आए सर्व समाज के लोगों से अपने विचार रखते हुए कहा कि यह सब कार्य विकास हो रहे हैं भाई आपका एक ही बोर्ड की ताकत है जिसे आपने मुझे देखकर सांसद बनाया और आपके इसी वोट से माननीय मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने अब यहां पर उमड़ा विशाल जन समूह बता रहा है कि आपका विशाल समूह की ताकत से हम जल्दी पीलीभीत से बीसलपुर होते हुए शाहजहांपुर से लखनऊ तक ट्रेन को चलवाएंगे और उन्होंने मंच से ही वहाँ उपस्थित इज्जत नगर रेलवे मंडल की डीआरएम वीना सिन्हा एवं वाणिज्य प्रबंध संजीव शर्मा को सुझाव लेकर यह ट्रेन को जल्द चलवाने के लिए रेलवे की तरफ से पूरी प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए जनता जनार्दन के बीच में ही कहा श्री जितिन प्रसाद ने अपने संबोधन में क्षेत्र में बनवाई जा रही सड़कों और पुलों के साथ-साथ नई सड़क और स्टेशन के दोनों तरफ जो रेलवे विभाग की सड़क और पीडब्ल्यूडी की सड़क स्वीकृत हुई है उसको भी बरसात वाद अच्छी बनाने के लिए पीडब्ल्यूडी और रेलवे विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए विद्युत व्यवस्था के लिए भी रेलवे स्टेशन पर विद्युत विभाग खंड के रेलवे विभाग के अधिकारी थे उनसे भी वहां व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था के लिए जीआरपी के अधिकारी से सही रखने के लिए निर्देश दिए श्री जितिन प्रसाद ने अपने संबोधन के बाद वहां आए जनसमूह में से पीड़ित लोगों की जन समस्याएं भी सुनी और तत्काल उनके अधिकारियों को निस्तारण करने के निर्देश दिए कार्यक्रम में विधायक बीसलपुर विवेक वर्मा ब्लॉक प्रमुख बीसलपुर अशोक शर्मा बरखेड़ा कमलेश गंगवार ब्लॉक प्रमुख बिलसंडा महीप सिंह भाजपा महामंत्री आयुष मिश्रा सदस्य जिला पंचायत शिव स्वरुप गंगवार रेनू राज विशेष वर्मा भाजपा मंडल अध्यक्ष हजारीलाल वर्मा महामंत्री संगम बाजपेई पूर्व मंडल अध्यक्ष शरद पाल मंडल अध्यक्ष बृजेश शुक्ला नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता रजनीश गंगवार यशपाल सिंह प्रधान सुरेंद्र गंगवार सरदार लखविंदर सिंह अवनीश महंत राजू भैया शर्मा ओमप्रकाश श्रीवास्तव प्रधान गुलेदा रामप्रकाश वर्मा आकाश गंगवार सेक्टर संयोजक जितेंद्र गंगवार ह लीलाधर और कामता प्रसाद वर्मा गन्ना विकास समिति के अध्यक्ष राजेश सिंह प्रधान नरेश गंगवार गुड्डू राजपूत डॉ प्रथमेश भारद्वाज प्रधान ढकवारा छवि नाथ वर्मा रामचंद्र कश्यप मनोज गुप्ता जगदीश प्रसाद वर्मा सुदेश वर्मा राजेश मिश्रा रवि प्रजापति एसओ जीआरपी सचिन पटेल एवं जीआरपी के कई सुरक्षा कर्मी और रेलवे सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ तहसीलदार आशीष गुप्ता बीसलपुर प्रगति चौहान सीओ इंस्पेक्टर संजीव शुक्ला विद्युत वितरण खंड के अधिशासी अभियंता विकास शर्मा बीसलपुर गन्ना समिति सचिव राजेश कुमार सीएमओ पीलीभीत आलोक शर्मा लोक निर्माण विभाग अधिशासी अभियंता संजीव कुमार जैन सहित समस्त विभागों के अधिकारी एवं स्थानीय कर्मचारी भी मौजूद रहे।