हरदोई में अनियंत्रित ट्रक पुलिस चौकी में घुसा, कई वाहन क्षतिग्रस्त, पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे

हरदोई। जनपद के पिहानी थाना क्षेत्र अंतर्गत जहानीखेड़ा पुलिस चौकी पर शनिवार देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। लखनऊ की ओर से आ रहा एक अनियंत्रित ट्रक (UP 34 AT 1799) सीधे चौकी में जा घुसा, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

हादसे में चौकी प्रभारी सूर्यमणि की निजी डिजायर कार, एक होमगार्ड की मोटरसाइकिल और एक फल की दुकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। गनीमत रही कि चौकी में मौजूद पुलिसकर्मी और अन्य लोग समय रहते बच गए, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक लखनऊ से शाहजहांपुर की ओर जा रहा था। जैसे ही वह जहानीखेड़ा चौकी के पास पहुंचा, चालक ट्रक से नियंत्रण खो बैठा। अनियंत्रित ट्रक पहले चौकी में खड़े वाहनों से टकराया और फिर सड़क पर पलटकर डिवाइडर से जा भिड़ा। तेज धमाके की आवाज से इलाके में दहशत फैल गई और लोग घरों से बाहर निकल आए।

घटना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रक को जब्त कर लिया, लेकिन चालक मौके से फरार हो गया। चौकी इंचार्ज सूर्यमणि समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने सुरक्षित स्थानों पर जाकर जान बचाई।

थाना प्रभारी पिहानी विद्या सागर पाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं और ट्रक चालक व मालिक की तलाश शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि लापरवाही बरतने वाले चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।