रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिखाई काचीगुडा-भगत की कोठी ट्रेन को हरी झंडी

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिखाई काचीगुडा-भगत की कोठी ट्रेन को हरी झंडी

सोमवार को पहुंचेगी भगत की कोठी

जोधपुर। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को काचीगुड़ा रेलवे स्टेशन पर नई ट्रेन काचीगुड़ा-भगत की कोठी (जोधपुर) उद्घाटन स्पेशल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशिकिरण ने बताया की रेलवे द्वारा यात्री सुविधा हेतु काचीगुड़ा-भगत की कोठी स्टेशनों के बीच वाया मारवाड़ जंक्शन-अजमेर एक नई एक्सप्रेस ट्रेन (प्रतिदिन) का संचालन प्रारंभ किया जा रहा है।

जिसके लिए ट्रेन नंबर 07615, काचीगुडा-भगत की कोठी एक्सप्रेस के उद्घाटन फेरे को शनिवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने काचीगुड़ा रेलवे स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर भगत की कोठी (जोधपुर) के लिए रवाना किया।

उद्घाटन स्पेशल ट्रेन सोमवार सुबह 11.30 बजे भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पहुंचेगी तथा वापसी में ट्रेन नंबर 07616, भगत की कोठी- काचीगुड़ा उद्घाटन स्पेशल ट्रेन सोमवार 21 जुलाई को रात्रि 10.30 बजे भगत की कोठी से प्रस्थान कर तीसरे दिन दोपहर 3.40 बजे काचीगुड़ा पहुंच जाएगी।

इस अवसर पर आयोजित भव्य समारोह में प्रवासी राजस्थानी युवाओं और कलाकारों ने मारवाड़ी वेशभूषा में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। काचीगुड़ा रेलवे स्टेशन पर इस दौरान बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि को आमजन उपस्थित रहे।