संरक्षा के क्षेत्र में जोधपुर मंडल को भारतीय रेलवे स्तर पर तीसरा स्थान

संरक्षा के क्षेत्र में जोधपुर मंडल को भारतीय रेलवे स्तर पर तीसरा स्थान

सिकंदराबाद से लौटे संरक्षा दल को डीआरएम ने दी बधाई

संरक्षा उपकरणों के बेहतर रखरखाव और तय मानकों की पालना में जोधपुर मंडल अव्वल

जोधपुर,सुरक्षित रेल संचालन से संबंधित उपकरणों के बेहतर रखरखाव और इसके लिए तय मानकों के अनुरूप काम करने के उपलक्ष्य में उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल ने संरक्षा के क्षेत्र में भारतीय रेलवे स्तर तीसरा स्थान प्राप्त कर शील्ड अपने नाम की है।

मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जोधपुर मंडल को हाल ही में सिकंदराबाद में अखिल भारतीय स्तर पर पहली बार आयोजित वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (संचालन) की बैठक में संरक्षा से संबंधित उपकरणों के उच्च स्तर पर रखरखाव और रेलवे द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप रनिंग स्टाफ द्वारा सुरक्षित रेल संचालन के उत्कृष्ट प्रदर्शन के उपरांत भारतीय रेलवे स्तर पर तृतीय स्थान हेतु चुना गया। बैठक एवं वहां आयोजित विभिन्न प्रतियोगताओं में भाग लेकर लौटने पर त्रिपाठी ने जोधपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(शक्ति) की अगुवाई में टीम का बुधवार को अपने कार्यालय में स्वागत किया और इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।

इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबंधक राकेश कुमार, वरिष्ठ मण्डल यान्त्रिक इंजिनियर (कैरेज एण्ड वैगन) अमित स्वामी,

वरिष्ठ मण्डल यान्त्रिक इंजिनियर (शक्ति) जोगेन्द्र मीणा,वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी मुकेश मीणा, वरिष्ठ मण्डल यातायात प्रबंधक लोकेश कुमार और

वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी अभिषेक गांधी उपस्थित रहे।

रनिंग रूम में सुविधाओं के विस्तार पर चर्चा

बैठक में उत्तर पश्चिम रेलवे का प्रतिनिधित्व कर लौटे लौटे मंडल यांत्रिक इंजीनियर (शक्ति) जोगेंद्र मीणा ने बताया कि दक्षिण मध्य रेलवे के अनुसार, इस बैठक का उद्देश्य ट्रेन संचालन के दौरान शून्य SPAD, संरक्षित ट्रेन संचालन एवं लोको रनिंग स्टाफ के लिए और बेहतरीन रनिंग रूम सुविधाओं पर विस्तृत चर्चा की गई।

इन अधिकारियों ने लिया भाग

इस बैठक में विभिन्न एडिशनल मेंबर (ट्रेक्शन), रेलवे बोर्ड, आरडीएसओ के वरिष्ठ इंजीनियरों, क्षेत्रीय रेलों के मुख्य विद्युत लोको इंजीनियरों, प्रत्येक जोन से वरिष्ठ मंडल इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (संचालन), वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(शक्ति), एवं CRIS सहित विभिन्न अधिकारियों ने भाग लिया जिसमें संरक्षा और समयपालन की समीक्षा भी की गई तथा संरक्षित परिस्थितियों को रोकने में सतर्कता और सक्रिय उपायों के लिए कर्मचारियों को विभिन्न पुरस्कार प्रदान किए गए।

उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय के निर्देशानुसार वरिष्ठ मण्डल यांत्रिक इंजीनियर (शक्ति) जोगेंद्र मीणा के नेतृत्व में मुख्य लोको निरीक्षक प्रदीप कुमार यादव, लोको पायलट सुरेश कुमार मीणा जे,शंशाक पण्डित व सहायक लोको पायलट ने भाग लिया।

यूनिफॉर्म प्रतियोगिता में जोधपुर का चालक दल पुरस्कृत

कॉन्फ्रेंस के दौरान सेफ्टी से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताओं में लोको पायलट व सहायक लोको पायलट की अखिल भारतीय स्तर की यूनिफॉर्म प्रतियोगिता में भी उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मण्डल से लोको पायलट सुरेश कुमार मीणा एवं सहायक लोको पायलट शंशाक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।