आर्य कन्या इंटर कॉलेज में छात्राओं को स्वास्थ्य एवं आर्थिक विषय पर दी जानकारी

पीलीभीत। आर्य कन्या इंटर कॉलेज में सतीश कुमार शर्मा जोकि सेना से रिटायर है। उन्होंने बच्चों को स्वास्थ्य एवं आर्थिक विषय पर जानकारी साझा कर बच्चों को बताया कि वह अपने पैसे, रूपयों की बचत कैसे कर सकते हैं। जैसे हमें माता-पिता के द्वारा पॉकेट मनी दिए जाने और दादा-दादी के द्वारा दिए रुपए एवं रिश्तेदारों के द्वारा दिए गए पैसों रूपयों और जन्मदिन इत्यादि पर मिले पैसों की बचत करके हम अपने भविष्य को सुरक्षित रख सकते हैं। इस तरह से छोटी-छोटी चीजों के लिए हमें माता-पिता पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा और अपने भविष्य का लक्ष्य निर्धारण कर सकते हैं। साथ ही निवेश प्रक्रिया के बारे में भी बच्चों को अवगत कराया गया। इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य सुमन देवी एवं गुंजन पांडे, संध्या सक्सेना, सीमा रस्तोगी एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहा।