फसल की रखवाली करने गए किसान को बाघ ने मार डाला, ग्रामीणों में दहशत

पीलीभीत। न्यूरिया थाना क्षेत्र के फुलहर गांव में सोमवार सुबह आबादी के निकट फसल की रखवाली करने खेत पर गए किसान दयाराम (56 वर्ष) को बाघ ने मार डाला। जानकारी पर परिजन और ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। सूचना पर न्यूरिया पुलिस पहुंची। ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। ग्रामीणों ने वन विभाग पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाए हैं।
परिजनों के अनुसार सोमवार सुबह करीब छह बजे दयाराम घर से निकलने के बाद पास के ही खेत पर फसल की रखवाली करने के लिए गए थे। इस दौरान खेत में पहले से मौजूद बाघ ने उन पर हमला कर दिया। मौके पर ही दयाराम की मौत हो गई। जानकारी लगते ही परिजन और ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। शव को खेत से बाहर निकाला गया। मृतक के गले के अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में गहरे घाव के निशान मिले। घटना से गांव के लोगों में आक्रोश पनप गया। सूचना मिलने के बाद न्यूरिया पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति आक्रोश देखने को मिला। ग्रामीणों को समझा-बुझाकर पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इधर, ग्रामीणों का आरोप है कि घटना के चार घंटे बाद वन विभाग की टीमें मौके पर नहीं पहुंचीं। जबकि बाघ की क्षेत्रीय में मौजूदगी देखी जा रही है। सामाजिक वानिकी प्रभाग के डीएफओ भरत कुमार डीके ने बताया कि टीमों को अलर्ट किया गया है, चूंकि ग्रामीणों में आक्रोश हैं। ऐसे में टीमें सक्रियता बरत रही है। पिंजरा लगाने के साथ अन्य जरूरी प्रयास किए जा रहे हैं।