राजकीय मॉडल इण्टर कॉलेज इसौली ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत निकाली जागरूकता रैली।

*राजकीय मॉडल इण्टर कॉलेज इसौली ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत निकाली जागरूकता रैली।*


आज दिनांक 19/07/2025 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज इसौली एटा में संचारी रोग नियंत्रक अभियान के अंतर्गत संचारी रोगों से सुरक्षा एवं बचाव पर जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जागरूकता रैली में शिक्षिकाओं एवम विद्यार्थियों द्वारा गांवों में जाकर ग्रामीणों को संचारी रोगों के बारे में जानकारी दी गई और उनसे बचाव के उपाय बता कर उन्हें जागरूक किया गया।
पण्डित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इण्टर कॉलेज इसौली द्वारा संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत निकाली गई जागरूकता रैली में मुख्य रूप से प्रभारी प्रधानाचार्या डॉ. राखी देवी पटेल, प्रवक्ता राखी सिंह, सहायक अध्यापिका सीमा राठौर,, कविता सिंह, नरेन्द्र कुमार, दीपक कुमार, प्रदीप कुमार, कनिष्ठ सहायक अरविन्द कुमार डिसूजा, परिचारक रंजन सिंह के साथ मॉडल स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा संचारी रोगों के बारे में जानकारी देकर रोग नियंत्रण हेतु ग्रामीणों को जागरूक किया गया।


रिपोर्ट: रमेश जादौन एटा।