टप्पेबाजों का बोलबाला, पल्सर बाइक में पैट्रोल भरवाकर पैट्रोल पंप से भागे।

*टप्पेबाजों का बोलबाला, बाइक में पैट्रोल भरवाकर पैट्रोल पंप से भागे।*

एटा/सकरौली: थाना क्षेत्र अंतर्गत इसौली जलेसर मार्ग स्थित बाकलपुर पैट्रोल पंप पर दिन दहाड़े दो पल्सर सवार टप्पेबाजों ने टप्पेबाजी की घटना को अंजाम दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पल्सर सवार दो युवक गुरुवार दोपहर के समय बाकलपुर पैट्रोल पंप पर पहुंचे और अपनी बाइक में बारह सौ रुपए का पैट्रोल भरवाकर बिना भुगतान किए पैट्रोल पंप से भाग गए। पैट्रोल पंप पर तैनात सेल्समैन ने बताया है कि आज दोपहर में बिना नम्बर की पल्सर बाइक सवार दो युवकों ने 1200/रुपए का पैट्रोल भरवाया था और जब मैंने पैट्रोल डालकर भुगतान करने के लिए कहा तो टप्पेबाज युवकों ने साइड में लगाकर पैसे देने देने की बात कही और थोड़ा आगे बढ़ते ही बाइक में सेल्फ मारकर बिना रुपए दिए ही मौके से फरार हो गए। यह पूरा घटनाक्रम पैट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया है।एक महीने में टप्पेबाजों की पैट्रोल पंप पर इस तरह की यह दूसरी घटना है। एक महीने पहले एटा टूंडला मार्ग स्थित इसौली चौराहे के नज़दीक एच पी पैट्रोल पंप पर भी टप्पेबाज युवक पेट्रोल भरवाकर पैट्रोल पंप से भाग गए थे जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। यह एक गम्भीर मुद्दा है।पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों में देखकर पहचान करने के उपरान्त अगर समय रहते इन टप्पेबाजों पर पुलिस प्रशासन कोई कठोर कार्यवाही नहीं करता है तो इनके हौसले बुलंद होने की संभावना बढ़ जाएगी और आम जनमानस में असुरक्षा का भाव पैदा होने की उम्मीद बढ़ जाएगी।

रिपोर्ट: रमेश जादौन एटा।