हरदोई में फर्जी बाबा बनकर टप्पेबाजी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार, पांच लाख से अधिक की नकदी और जेवरात बरामद

हरदोई। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के निर्देशन में जनपद में चोरी, नकबजनी और टप्पेबाजी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना माधौगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

19 जुलाई 2025 को मुखबिर की सूचना पर थाना माधौगंज पुलिस ने दो शातिर आरोपियों इम्तियाज और असगर, निवासी ग्राम कुंदनगंज, थाना बछरावा, जनपद रायबरेली को गिरफ्तार किया। इन दोनों के कब्जे से एक जोड़ी सफेद धातु की पायल, एक चोरी की मोटरसाइकिल तथा ₹5,07,224 नकद बरामद किए गए।

पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे एक संगठित गिरोह का हिस्सा हैं, जो बाबा या फकीर का भेष धारण कर ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को अपनी बातों में उलझाकर ठगी करते हैं। आरोपियों ने बताया कि 23 जून को ग्राम केवटी ख्वाजगीपुर और 24 जून को मोहल्ला पूर्वी पटेलनगर में इसी तरीके से महिलाओं से नकदी और जेवरात ठगकर फरार हो गए थे।

गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त अन्य सामग्री भी बरामद की गई है। पुलिस ने बरामदगी के आधार पर केस में अतिरिक्त धाराएं जोड़ी हैं, वहीं गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश भी जारी है।

इस सराहनीय कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक ने टीम को ₹25,000 का पुरस्कार देने की घोषणा की है।