रामपुर विकासखंड परिसर में मेगा इंट्रेक्सन व संगोष्ठी का आयोजन।

जौनपुर के रामपुर विकास खंड परिसर में 18 जुलाई शुक्रवार को पर मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान और वेल्सपन फाउंडेशन फॉर हेल्थ एंड नॉलेज के सयुंक्त तत्वाधान में ब्लॉक सभागार रामपुर में मेगा इंट्रेक्सन मीटिंग व संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में 10 गांव 60 लोग से अधिक महिलाएं, किशोरी, ब्लॉक स्तर के अधिकारी शामिल हुए।
इस संगोष्ठी का उद्घाटन करते हुए सहायक विकास अधिकारी क़ृषि धर्मेंद्र कुमार सिंह व क़ृषि विशेषज्ञ जय प्रकाश गुप्ता ने बताया की वेलस्पन कंपनी का कार्य बहुत ही सराहनीय है महिलाओ के स्वास्थ के मुद्दे पर महिलों और किशोरियों को जागरूक करना समाजिक कार्य हैँ साथ ही हमे अपने भोजन में गेहूं चावल एवं सब्जियों का पैदावार स्वयं जैविक तरीके से उत्पन्न कर प्रयोग करना है अंधाधुन उर्वरक एवं कीटनाशक के प्रयोग करने से बचना है इसके लिए जीवामृत हर्बल टॉनिक का प्रयोग कर पैदावार कर कैंसर हार्ट अटैक से बीमारियों से बचा जा सकता है आमिना बानो स्वास्थ शिक्षा अधिकारी जिसके लिए हम सभी की जिम्मेदारी है कि अपने आसपास हमेशा सफाई रखे। खुले मे शौच न करे। घर में पानी इक्ट्ठा ना होने दे। छोटे छोटे हमारे व्यवहार पर्यावरण के लिए संरक्षक होते है और हमारा स्वास्थ्य ठीक रहता है।ब्लाक मिशन मैनेजर समर जी ने कार्यक्रम के बारे मे बताया और यह भी बताया की हमने इस संस्था मे पहले से जुड़ कर कार्य कर रहे हैँ इस संस्था का कार्य सराहनी है शिक्षा विभाग से रामपाल प्रजापति जी ने कहा की सरकार द्वारा सभी प्रयास इस गांव के बच्चो के लिए किए जा रहे हैँ आँगनवाड़ी कार्यकरती सुपरवाइजर अनीता जी ने कहा हम आप लोगो के कार्यों मे पूर्ण सहयोग करेंगे वेलस्पन परियोजना के प्रोजेक्ट क्वाडिनेटर उमाशंकर जी ने परियोजना के कर कार्य के बारे सभी के साथ साझा किया गया इस कार्यक्रम का संचालन रीता सिंह तथा धन्यवाद पूजा, मंजू रीता पाल जयदेवी कर्मबली ने दिया