राज्य मंत्री डॉ. अरुण सक्सेना को वरिष्ठ पत्रकार डॉ. पंकज श्रीवास्तव ने किया सम्मानित

जौनपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा 7235 भारत के तत्वावधान में साल्वेशन हॉस्पिटल परिसर में वृक्षारोपण एवं सम्मान समारोह का आयोजन संपन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता महासभा के राष्ट्रीय महासचिव राजेश श्रीवास्तव ?बच्चा? ने की।

कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के वन राज्य मंत्री डॉ. अरुण सक्सेनाको वरिष्ठ पत्रकार एवं अंतरराष्ट्रीय रियल मीडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. पंकज श्रीवास्तवद्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर कई गणमान्य अतिथियों एवं कायस्थ समाज के प्रमुख पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।
प्रमुख रूप से डॉ. विवेक श्रीवास्तव (कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जौनपुर, राकेश श्रीवास्तव साधु (कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जौनपुर),अरुण श्रीवास्तव चुन्नू (कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष),चंद्रमोहन श्रीवास्तव, गिरिजेश श्रीवास्तव, दीपक सक्सेना (राष्ट्रीय उपाध्यक्षगण जौनपुर),मनोज श्रीवास्तव (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व अध्यक्ष डीएवी पीजी कॉलेज काशी, वाराणसी),डॉ. नितिन श्रीवास्तव (फ्रांस), मनीष श्रीवास्तव (वाराणसी),राकेश श्रीवास्तव (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, प्रशासनिक अधिकारी, जौनपुर),विनय श्रीवास्तव, अजय वर्मा (राष्ट्रीय सचिवगण, जौनपुर),डॉ. संजय श्रीवास्तव (राष्ट्रीय अध्यक्ष, चिकित्सा प्रकोष्ठ),प्रशांत पंकज श्रीवास्तव (राष्ट्रीय अध्यक्ष, विधि प्रकोष्ठ, वरिष्ठ अधिवक्ता),दिनेश श्रीवास्तव ?दिन्नू भैया? (अध्यक्ष)

बैठक के अंत में सभी अतिथियों और प्रतिभागियों ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से वृक्षारोपण भी किया गया, जिससे आयोजन का सामाजिक महत्व और भी बढ़ गया।