अहमदाबाद-ओखा वंदे भारत एक्सप्रेस का राजकोट स्टेशन पर समय में आंशिक परिवर्तन

अहमदाबाद-ओखा वंदे भारत एक्सप्रेस का राजकोट स्टेशन पर समय में आंशिक परिवर्तन

ट्रेनों की समयपालनता में सुधार और उनके तेज संचालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से, अहमदाबाद-ओखा वन्दे भारत एक्सप्रेस के राजकोट स्टेशन पर आगमन और प्रस्थान समय को संशोधित करने का निर्णय लिया गया है। ट्रेन नं 22925 अहमदाबाद-ओखा वंदे भारत राजकोट स्टेशन पर वर्तमान समय 21.03 बजे की जगह 21.15 बजे आएगी और 21.08 बजे की जगह 21.20 बजे प्रस्थान करेगी। यह परिवर्तन 23.07.2025 से लागू होगा। इस ट्रेन के मार्ग में आने वाले अन्य किसी भी स्टेशन की समय सारणी में कोई परिवर्तन नहीं किया गया।