आरपीएफ अहमदाबाद मण्डल ने विभिन्न अभियानों के तहत किए सराहनीय कार्य

आरपीएफ अहमदाबाद मण्डल ने विभिन्न अभियानों के तहत किए सराहनीय कार्य

पश्चिम रेलवे अहमदाबाद मण्डल का रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा कानून और व्यवस्था बनाए रखने की प्रतिबद्धता के साथ-साथ माह जुलाई (दिनांक 01.07.2025 से 14.07.2025 तक) "सेवा ही संकल्प" अन्तर्गत आईजी-सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त श्री अजय सदानी के कुशल नेतृत्व में निरन्तर अग्रसर रहकर रेलवे परिसर, रेल यात्रियों और बुनियादी ढांचे की सुरक्षा सुनिश्चित करने में समर्पण और दक्षता का उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है जिसके तहत विभिन्न अभियानों में रेलवे सुरक्षा बल अहमदाबाद मण्डल द्वारा यात्रियों को भिन्न-भिन्न तरीकों से सेवा प्रदान की जा रही है। रेलवे सुरक्षा बल ने वर्तमान वर्ष 2025 में माह जुलाई में 14 दिनो में किए गए उत्कृष्ट कार्यो का विवरण निम्नानुसार है

रेलवे सुरक्षा बल द्वारा "ऑपरेशन नारकोस" के तहत लाखो रूपये का मादक पदार्थ बरामद: रेलवे सुरक्षा बल ने "ऑपरेशन नारकोस" के तहत दो व्यक्ति को पकडकर दोनों व्यक्तियों के वैगों की तलाशी लेने पर बेगो में अवैध मादक पदार्थ गाँजा अनुमानित कीमत 63000/- रूपये होना पाया। उक्त दोनों आरोपियों को राजकीय रेलवे पुलिस को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया।

आरपीएफ ने "ऑपरेशन सतर्क" के तहत शराब पकड़ी:- रेलवे सुरक्षा बल ने पश्चिम रेलवे अहमदाबाद क्षेत्राधिकार में "ऑपरेशन सतर्क" के अलग-अलग सवारी गाडियों/ रेलवे स्टेशनो पर गहन चैकिंग के दौरान अवैध शराब तस्करी के 04 मामलें डिटेक्ट कर कुल 35,800/-रूपये की अवैध शराब जब्त की तथा 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम कानूनी कार्यवाही हेतु संबंधित राजकीय रेलवे पुलिस को सुपुर्द किया। जहां पर आरोपियों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई।

रेलवे सुरक्षा बल ने की यात्रीं सामान चोरों को पकड़ा:- रेलवे सुरक्षा बल ने ?ऑपरेशन यात्री सुरक्षा? के तहत अपनी ड्यूटी के दौरान सतर्क रहते हुए पश्चिम रेलवे अहमदाबाद क्षेत्राधिकार में अलग-अलग सवारी गाडियों/रेलवे स्टेशनो पर यात्रियों की भीड़ में जेबतरासी/चोरी का प्रयास कर रहे कुल 09 आरोपियों को रेलवे सुरक्षा बल अपराध रोकथाम टीम द्वारा पकड़कर कानूनी कार्रवाई हेतु सम्बंधित राजकीय रेलवे पुलिस को सुपुर्द किया।

रेलवे सुरक्षा बल द्वारा, यात्रियों का खोया सामान मिलने पर, यात्रियों में दौड़ी खुशी की लहरः रेलवे सुरक्षा बल द्वारा "ऑपरेशन अमानत? के तहत ड्यूटी के दौरान सहयोग की भावना का परिचय देते हुए पश्चिम रेलवे अहमदाबाद क्षेत्राधिकार में विभिन्न रेलवे स्टेशनों/सवारी गाड़ियों में यात्रा करने वाले कुल 08 यात्रियों के लगभग 286000/- रूपये कीमत के भूलवश छूटे यात्री सामानो को सही सलामत यात्रियों को सुपुर्द किया।

रेलवे सुरक्षा बल ने की रेलवे संपति की चोरी करने वाले चोरों को पकड़ा:- रेलवे सुरक्षा बल ने ?ऑपरेशन रेल सुरक्षा? के तहत अपनी ड्यूटी के दौरान सतर्क रहते हुए पश्चिम रेलवे अहमदाबाद क्षेत्राधिकार में रेलवे संपति की चोरी के 01 मामले में 01 आरोपी को रेलवे सुरक्षा बल अपराध रोकथाम टीम द्वारा पकड़कर, आरोपी के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई।

खिलखिला उठे चेहरे जब रेलवे सुरक्षा बल ने चलती गाड़ी से गिरते हुये बचाया: पश्चिम रेलवे अहमदाबाद क्षेत्राधिकार मे रेलवे सुरक्षा बल ने "ऑपरेशन जीवन रक्षा" के तहत स्टेशन पर चलती गाड़ी में चढ़ने व उतरने के प्रयास में चलती गाड़ी से गिरते 01 महिला यात्री को अपनी जान की परवाह करते हुये बचा कर प्रसंशनीय कार्य किया। यह अभियान, जो कि यात्रियों की सुरक्षा और कल्याण के लिए समर्पित है, एक बार फिर रेलवे सुरक्षा बल की मानवीयता और समर्पण को प्रदर्शित किया है। रेलवे सुरक्षा बल सभी से अपील करता है कि चलती गाड़ी मे चढ़ने व उतरने के प्रयास नहीं करे।

रेलवे सुरक्षा बल ने रेलवे गाड़ियो के आवागमन को प्रभावित करने वालो के खिलाफ की कार्यवाहीः रेलवे सुरक्षा बल द्वारा पश्चिम रेलवे अहमदाबाद क्षेत्राधिकार में "ऑपरेशन समय पालन" के तहत सवारी गाड़ियो मे चैन पुलिंग कर अभागमन को प्रभावित करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए कुल 63 मामलो में 42 आरोपियों को पकड़ा, जिनके खिलाफ के खिलाफ रेल अधिनियम के तहत आवश्यक कानूनी कार्यवाई अमल में लाई गई।

रेलवे सुरक्षा बल ने यात्रियो को जागरूक करने के लिए चलाया अभियान: रेलवे सुरक्षा बल द्वारा पश्चिम रेलवे अहमदाबाद क्षेत्राधिकार में "ऑपरेशन जनजागरण" के तहतसभी आरपीएफ पोस्ट/चौकियों पर बैनर, पीए सिस्टम के माध्यम से घोषणा, गांव के सरपंचों/प्रधानों के साथ बैठक करके जन जागरूकता कार्यक्रम रेलवे लाइन पार न करने, गाड़ियों पर पत्थरबाजी नहीं करने, नशाखोरी, महिला सुरक्षा, मानव तस्करी आदि आयोजित किए गए हैं। इसके अलावा, अहमदाबाद स्टेशन पर आरडीएन (रेलवे डिस्प्ले नेटवर्क) पर यात्री जागरूकता वीडियो भी प्रदर्शित किए जा रहे हैं।