शिक्षक को दो लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा: एसीबी की कार्यवाही

CITIUPDATE NEWS(संतोष सारथी)बालको/कोरबा-आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ACB) बिलासपुर ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध अपने सतत अभियान के तहत एक और बड़ी सफलता हासिल की है। कोरबा जिले के शिक्षा विभाग में पदस्थ एक शिक्षक को ₹2 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्राथमिक शाला केसला, जिला कोरबा में पदस्थ प्रधान पाठक रामायण पटेल ने 9 जुलाई को एसीबी बिलासपुर इकाई में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि आरोपी विनोद कुमार सांडे, जो कि माध्यमिक शाला बेला में शिक्षक के पद पर कार्यरत है, ने रामायण पटेल की पत्नी का तबादला दूरस्थ विद्यालय में करवा देने की बात कहकर ट्रांसफर रुकवाने और ओमपुर जैसे नजदीकी विद्यालय में पदस्थापना के नाम पर ₹2 लाख की रिश्वत मांगी थी।

डीईओ और बीईओ से पहचान का झांसा

आरोपी शिक्षक ने खुद को जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) और विकासखंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) से जान-पहचान होने का दावा करते हुए ट्रांसफर रुकवाने का भरोसा दिलाया था। शिकायतकर्ता ने रिश्वत देने से इनकार करते हुए एसीबी से संपर्क कर आरोपी को रंगे हाथ पकड़वाने की इच्छा जाहिर की।रंगे हाथ पकड़ा गया आरोपी शिकायत की पुष्टि के बाद एसीबी ने ट्रैप की योजना बनाई। तय योजना के अनुसार, आरोपी विनोद कुमार सांडे आज दिनांक 17 जुलाई 2025 को कोरबा स्थित शिकायतकर्ता के निवास पर रिश्वत की राशि ₹2 लाख प्राप्त करते समय पकड़ा गया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।