जोधपुर रानीखेत,शालीमार व मरुधर एक्सप्रेस निर्धारित रूट से चलेगी

रानीखेत,शालीमार व मरुधर एक्सप्रेस निर्धारित रूट से चलेगी

जोधपुर,उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल के खातीपुरा यार्ड में कराए जाने वाले तकनीकी के स्थगित होने के कारण रद्द,आंशिक रद्द और मार्ग परिवर्तित की गई ट्रेनों का संचालन बहाल किया जा रहा है।

जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि उपरोक्त कार्य के कारण जोधपुर मंडल की प्रभावित ट्रेनों का संचालन बहाल किया जाता है जिससे ट्रेनें अब निर्धारित मार्ग से ही चलेंगी।

उन्होंने बताया कि ट्रेन नंबर 15014,काठगोदाम-जैसलमेर रानीखेत एक्सप्रेस जो 13 जुलाई को काठगोदाम से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग रेवाड़ी-फुलेरा-जयपुर,ट्रेन नंबर 14661,बाड़मेर-जम्मूतवी शालीमार एक्सप्रेस जो 13 जुलाई को बाड़मेर से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग फुलेरा-जयपुर-रेवाड़ी तथा ट्रेन नंबर 14853,वाराणसी सिटी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस जो 12 जुलाई को वाराणसी सिटी से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग भरतपुर-बांदीकुई-जयपुर होकर संचालित होगी।