बाडमेर-जोधपुर एवं भगत की कोठी-भीलडी रेलसेवाओं के मार्ग के स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन

बाडमेर-जोधपुर एवं भगत की कोठी-भीलडी रेलसेवाओं के मार्ग के स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन

रेलवे द्वारा बाडमेर-जोधपुर एवं भगत की कोठी-भीलडी रेलसेवाओं के मार्ग में स्टेशनों पर संचालन समय में दिनांक 21.07.25 से आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।

1. गाडी संख्या 54814, बाडमेर-जोधपुर सवारी गाडी प्रतिदिन रेलसेवा दिनांक 21.07.2025 से बाडमेर से प्रस्थान करेगी वह भगत की कोठी स्टेशन पर निर्धारित समय 22.28 बजे आगमन व 22.30 बजे प्रस्थान के स्थान पर 22.50 बजे आगमन व 22.52 बजे प्रस्थान कर जोधपुर स्टेशन पर निर्धारित समय 23.00 बजे के स्थान पर 23.15 बजे आगमन करेगी।

2. गाडी संख्या 74841, भगत की कोठी-भीलडी सवारी गाडी प्रतिदिन रेलसेवा दिनांक 21.07.2025 से भगत की कोठी से निर्धारित समय 06.35 बजे के स्थान पर 07.00 बजे प्रस्थान कर भीलडी स्टेशन पर निर्धारित समय 13.45 बजे के स्थान पर 14.10 बजे आगमन करेगी। इस रेलसेवा के मार्ग के बासनी, सालावास, हनवंत, लूनी, सतलाना, दुदिया, दुंदाड़ा,

महेशनगर हॉल्ट, अजीत, समदडी, बामसिन, राखी, मोकलसर, बालवाडा, बिशनगढ, जालोर, जगन्नाथजी, मारवाड बागरा, बाकरा रोड, मोदरान, भीमपुरा, लेदरमेर, मारवाड, भीनवाल, मारवाड कोरी, मालवाडा, रानीवाडा, मारवाड रतनपुर, डुगडोल, जारी, धनेरा, रामसन, जेनाल व ओढवा स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।