कानपुर-लखनऊ रेलखण्ड पर जैतीपुर यार्ड में गति शक्ति मल्टी मॉडल कार्गो टर्मिनल का विकास कार्य

कानपुर-लखनऊ रेलखण्ड पर जैतीपुर यार्ड में गति शक्ति मल्टी मॉडल कार्गो टर्मिनल का विकास कार्य

रेलसेवाएं रेगुलेट रहेगी

उत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल के कानपुर-लखनऊ रेलखण्ड पर जैतीपुर यार्ड में गति शक्ति मल्टी मॉडल कार्गो टर्मिनल के विकास कार्य हेतु नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है।

उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं रेगुलेट रहेगी

1. गाडी संख्या 19410, थावे-साबरमती रेलसेवा जो दिनांक 26.07.25 व 02.08.25 को थावे से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा पूर्वोत्तर रेलवे पर 01 घंटा रेगुलेट रहेगी।

2. गाडी संख्या 19401, साबरमती-लखनऊ रेलसेवा जो दिनांक 28.07.25 को साबरमती से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा उत्तर पश्चिम रेलवे पर 50 मिनट, पश्चिम मध्य रेलवे पर 50 मिनट तथा उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल पर 50 मिनट रेगुलेट रहेगी।

3. गाडी संख्या 19715, जयपुर-गोमतीनगर रेलसेवा जो दिनांक 29.07.25 व 01.08.25 को जयपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा पश्चिम मध्य रेलवे पर 50 मिनट, उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल पर 50 मिनट एवं पूर्वोत्तर रेलवे पर 50 मिनट रेगुलेट रहेगी।

4. गाडी संख्या 19409, साबरमती-थावे रेलसेवा जो दिनांक 31.07.25 को साबरमती से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा पश्चिम मध्य रेलवे पर 50 मिनट, उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल पर 50 मिनट एवं पूर्वोत्तर रेलवे पर 50 मिनट रेगुलेट रहेगी।

5. गाडी संख्या 15269, मुजफ्फरपुर-साबरमती रेलसेवा जो दिनांक 31.07.25 को मुजफ्फरपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा पूर्वोत्तर रेलवे पर 20 मिनट तथा उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल पर 15 मिनट रेगुलेट रहेगी।