टीबी मुक्त भारत” अभियान के तहत नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

चार्टर्ड प्रेसिडेंट एवं प्रोजेक्ट चेयरमैन डॉ. आशीष गुप्ता की पहल पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत, स्वास्थ्य विभाग हरियाणा एवं रोटरी क्लब पंचकूला मिडटाउन के संयुक्त तत्वावधान में औद्योगिक क्षेत्र, पंचकूला में ?टीबी मुक्त भारत? स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया गया।

इस शिविर में वार्ड 8 पंचकूला के पार्षद श्री हरिंदर मालिक विशेष रूप से उपस्थित रहे एवं नागरिकों को टीबी की जानकारी देकर जागरूक किया।

शिविर में हरियाणा राज्य टीबी अधिकारी डॉ. राजेश राजू और जिला टीबी अधिकारी डॉ. संदीप छाबड़ा ने भाग लेकर लोगों को टीबी की जांच, रोकथाम और उपचार के विषय में मार्गदर्शन दिया।

इस अवसर पर क्लब सचिव राकेश बंसल ने कहा कि ?स्वास्थ्य हमारे क्लब की इस वर्ष प्रमुख प्राथमिकता होगी।?

वहीं क्लब के पब्लिक इमेज चेयरमैन रोटेरियन पंकज कपूर ने कहा कि ?हम स्वास्थ्य के क्षेत्र में ऐसे जनहित अभियान आगे भी निरंतर जारी रखेंगे।?

शिविर के आयोजन में प्रोजेक्ट चेयरमैन डॉ. आशीष गुप्ता और रोटेरियन मधु गर्ग की विशेष भूमिका रही, जिन्होंने आयोजन की संपूर्ण योजना और क्रियान्वयन में सराहनीय योगदान दिया।

इसके साथ ही पूजा कंसल सहित क्लब के सदस्यों की सक्रिय भागीदारी से यह शिविर सफल रहा। बड़ी संख्या में श्रमिकों और नागरिकों ने नि:शुल्क जांच एवं परामर्श का लाभ उठाया।