रोटरी क्लब पंचकूला मिडटाउन के नये अध्यक्ष बने रोटेरियन विजय कौशिक

दिनांक 3 जुलाई को रोटरी क्लब ऑफ पंचकूला मिडटाउन की इंस्टॉलेशन सेरेमनी एवं थैंक्स गिविंग सेरेमनी का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. मनमोहन सिंह, गेस्ट ऑफ ऑनर पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर परवीन चंदर गोयल और डिस्ट्रिक्ट गवर्नर इलेक्ट डॉ. रीता कालरा उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम की शुरुआत इमीडिएट पास्ट प्रेसिडेंट रोटेरियन सुनील दीवान ने की। उन्होंने सेक्रेटरी रोटेरियन मनीष मलिक एवं पूरे क्लब के सदस्यों के साथ मिलकर अपने कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों की जानकारी दी, जिनमें प्रमुख रूप से पिंक टॉयलेट फॉर गर्ल्स, कृत्रिम अंग वितरण, ब्लड डोनेशन कैंप, मेडिकल कॉल्स, हार्ट सर्जरी, पॉलीथिन फ्री पंचकूला (I Hate Polythene), साइकिल डोनेशन फॉर गर्ल्स, हेलमेट वितरण जैसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट शामिल हैं। उन्होंने मनीष मलिक जी एवं सभी सदस्यों का सहयोग के लिए धन्यवाद किया।

इस कार्यक्रम का संचालन मास्टर ऑफ सेरेमनी के रूप में पास्ट प्रेसिडेंट रोटेरियन संदीप लुथरा ने बहुत ही प्रभावी ढंग से किया।

नव नियुक्त पदाधिकारी इस प्रकार हैं:
? रोटेरियन विजय कौशिक ? अध्यक्ष
? रोटेरियन राकेश बंसल ? क्लब सेक्रेटरी
? रोटेरियन विजय गर्ग ? क्लब वाइस प्रेसिडेंट
? रोटेरियन आशीष गुप्ता ? यूथ लीडर
? रोटेरियन पंकज कपूर ? पब्लिक इमेज चेयर
? रोटेरियन सुनील दीवान ? क्लब फाउंडेशन चेयर
? रोटेरियन जमाल राशिद ? सार्जेंट एट आर्म्स
? रोटेरियन कपिल बंसल ? सर्विस प्रोजेक्ट चेयर
? रोटेरियन चेतन जैन ? क्लब ट्रेज़रर
? रोटेरियन मनीष मलिक ? क्लब एग्जीक्यूटिव सेक्रेटरी
? अनुज अग्रवाल ? डायरेक्टर, वोकेशनल सर्विस
? सुनील गोयल ? डायरेक्टर, इंटरनेशनल सर्विस
? उदित मित्तल ? डायरेक्टर, कम्युनिटी सर्विसेज
? रोटेरियन विशाल राय अग्रवाल ? क्लब मेम्बरशिप चेयर
? रोटेरियन संदीप लुथरा ? लर्निंग फैसिलिटेटर

रोटेरियन विजय कौशिक ने कहा कि इस वर्ष गर्ल एम्पावरमेंट और गर्ल डिफेंस पर विशेष फोकस रहेगा। इसके अलावा क्लब द्वारा डिजिटल साक्षरता, स्कूल हेल्थ चेकअप कैम्प, सैनिटरी पैड वितरण, वृक्षारोपण, कृत्रिम अंग, हार्ट सर्जरी, ब्लड डोनेशन, रोड सेफ्टी, युवा नेतृत्व विकास, और क्लीन पंचकूला ड्राइव जैसे प्रोजेक्ट्स भी जारी रहेंगे ताकि समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सके।

कार्यक्रम के अंत में क्लब सेक्रेटरी रोटेरियन राकेश बंसल ने सभी अतिथियों और सदस्यों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी सभी के सहयोग की कामना की।