*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा ने सेवा भाव से कावड़ियों को अपने हाथों से प्रसाद खिलाया।

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा ने सेवा भाव से कावड़ियों को अपने हाथों से किया प्रसाद वितरण।*

#एटा #पुलिस बनी #सेवा का #प्रतीक, #कावड़ियों को #अपने #हाथों से #परोसा #प्रसाद।

श्रावण मास में जहां पूरा प्रदेश शिवभक्ति में रंगा है, वहीं एटा पुलिस प्रशासन ने अपने मानवीय पहलू से सबका दिल जीत रही है। #एसएसपी श्याम नारायण सिंह एवं #एडिशनल #एसपी राजकुमार सिंह और #सीओ सिटी* संजय सिंह और अन्य पुलिस अधिकारियों ने कावड़ियों की सेवा में खुद को समर्पित करते हुए उन्हें अपने हाथों से भोजन परोसा।

कोतवाली देहात क्षेत्र के कासगंज रोड गुरुकुल के बाहर विशेष कावड़ सेवा शिविर लगाया गया, जिसकी अगुवाई प्रभारी निरीक्षक आर.के. सिंह कर रहे हैं। इस शिविर में पुलिस द्वारा सुदामा खीचड़ नामक विशेष प्रसाद वितरित किया जा रहा है, जिसे श्रद्धालुओं ने बेहद पसंद किया।

वही एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने कहा कि पुलिस सिर्फ सुरक्षा नहीं, सेवा का भी प्रतीक है। उन्होंने एटा जनपदवासियों से भी अपील की कि वे आगे बढ़कर कावड़ियों की सेवा में हाथ बँटाएं ? चाहे वह जल वितरण हो, प्रसाद वितरण या ठहराव की व्यवस्था।

यह पहल पुलिस और जनता के बीच भरोसे और श्रद्धा का एक नया पुल बना रही है। एटा पुलिस की यह मानवीय छवि निश्चित रूप से प्रशंसा की पात्र है। पुलिस कप्तान द्वारा की जा रही कावड़ियों की सेवा को पूरे जनपद में आम जनमानस के बीच सराहा जा रहा है।

रिपोर्ट: रमेश जादौन एटा।